
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 39,500 अंक के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 50 अंक लुढ़क कर 11,650 अंक के स्तर पर आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क कर 39,750 अंक के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 59 अंक लुढ़क कर 11,670 अंक के स्तर पर ठहरा. इस दौरान सबसे अधिक गिरावट (5%) लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) में देखने को मिली.
एल एंड टी के मुनाफे में कमी
बता दें कि इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 45 प्रतिशत घटकर 1,410.29 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के अनुसार कोविड-19 महामारी का उसके लाभ पर असर पड़ा है. कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 2,551.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
देखें: आजतक LIVE TV
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले एकीकृत लाभ करीब चार गुना बढ़ा है. यह कारोबारी गतिविधियों में तेजी को बताता है. हालांकि, महामारी के कारण आय में कमी आयी, वित्तीय सेवा कारोबार में अधिक प्रावधान और मेट्रो सेवाओं के बाधित होने से शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 45 प्रतिशत घटा.
टाइटन में भी गिरावट
वहीं, टाइटन के शेयर में भी 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.आपको बता दें कि टाटा की कंपनी टाइटन को सितंबर तिमाही में 199 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 320 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वहीं जून तिमाही में टाइटन को 270 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. फिस्कल ईयर 2020-2021 की दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है.
बुधवार को बाजार का हाल
शेयर बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,774.60 अंक तक नीचे चला गया था. बाद में इसमें कुछ सुधार आया. फिर भी अंत में पिछले दिन के बंद के मुकाबले 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़क कर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा. इसमें 3.45 प्रतिशत की गिरावट आई.