Advertisement

अमेरिका में महंगाई से भारतीय बाजार डरा, भारी गिरावट के बावजूद चमका Yes Bank का शेयर 

Share Market today: बीएसई सेंसेक्स 61 अंक की गिरावट के साथ  60,291.70 पर खुला. सुबह 10.30 बजे के आसपास 608 सेंसेक्स अंकों की भारी गिरावट के साथ 59,744.60 तक चला गया. 

शेयर बाजार में आज गिरावट का दौर है (फाइल फोटो) शेयर बाजार में आज गिरावट का दौर है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • शेयर बाजार लाल निशान में
  • येस बैंक के शेयर आज मजबूत

Share Market today: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट का दौर है. इसके बावजूद येस बैंक के शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी आई. आज यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में करीब 608 अंकों की भारी गिरावट देखी गई. अमेरिका में 30 साल की सबसे ऊंची महंगाई के आंकड़े आए हैं. इसका असर भारत सहित पूरे ग्लोबल मार्केट पर हुआ है. 

सुबह बीएसई सेंसेक्स 61 अंक की गिरावट के साथ 60,291.70 पर खुला. बाद में इसकी गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 2.17 बजे के आसपास 696 सेंसेक्स अंकों की भारी गिरावट के साथ 59,656.26 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 433.13 अंक की गिरावट के साथ 59,919.69 पर बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. बाजार मे आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिली है. 

Advertisement

निफ्टी भी टूटा 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 41 अंक टूटकर 17,967.45 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 219 अंक टूटकर 17,798 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 143.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,873.60 पर बंद हुआ. कैपिटल गुड्स के अलावा बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में हैं और मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई है. 

अमेरिका में महंगाई से भारतीय बाजार क्यों डरा 

अमेरिका में अक्टूबर महीने में उपभोक्ता कीमत सूचकांक बढ़कर 6.2 फीसदी तक पहुंच गया है. यह 1990 के बाद पहली बार हुआ है. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि वहां का केंद्रीय बैंक सख्त नीतियां अपनाए. इस चिंता में भारत सहित पूरे दुनिया के बाजार हलकान हुए हैं. 

क्यों आई Yes Bank में तेजी 

येस बैंक का शेयर सुबह करीब 1.3 फीसदी तेजी के साथ 13.20 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 13.55 रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में येस बैंक करीब 1.61फीसदी तेजी के साथ 13.24  रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

असल में मूडीज रेटिंग ने Yes Bank की रेटिंग को बढ़ाकर B3 से B2 कर दिया है और इसके आउटलुक में बदलाव करते हुए इसे 'पॉजिटिव' कर दिया है. येस बैंक ने पुरानी विरासत के एसेट को साफ-सुथरा करने का अभ‍ियान चलाया है और इसकी मुनाफा कमाने की क्षमता बढ़ी है. 

मूडीज ने कहा है कि महामारी की वजह से तमाम चुनौतियां आने के बावजूद येस बैंक के एसेट की क्वालिटी में क्षरण 'मामूली' रही है और इसकी पूंजी 'स्थ‍िर' बनी हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement