Advertisement

Share Market: फिर 55 हजार अंक के पास पहुंचा Sensex, Nifty 16,350 के पार

इससे पहले गुरुवार को बाजार में कई दिनों के बाद तेजी देखने को मिली थी. उथल-पुथल भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक (0.94 फीसदी) मजबूत होकर 54,252.53 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,170.15 अंक पर रहा था.

बाजार में लौटी तेजी बाजार में लौटी तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • घरेलू बाजार में सप्ताहांत पर बनी हुई है तेजी
  • Sensex-Nifty में 1.17 फीसदी की बढ़त

Stock Market Update: सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार को भी फायदा हुआ. घरेलू शेयर बाजार ने एक दिन पहले आई तेजी के मोमेंटम को आज भी शुरुआती कारोबार में बरकरार रखा. जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.90 फीसदी तक चढ़ गए थे. बाजार पूरे दिन मजबूती में बना रहा और जब सेशन समाप्त हुआ, दोनों मेजर इंडेक्स 1.17 फीसदी के फायदे में रहे.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 420 अंक तक चढ़ा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 125 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत हो गया और 54,050 अंक के पास पहुंच गया. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा चढ़ गया.

दिन के कारोबार में बाजार को सपोर्ट मिलता रहा. बाजार इस सप्ताह पहली बार पूरे दिन के कारोबार में कभी भी रेड जोन में नहीं गिरा. जब दिन का कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 632.13 अंक (1.17 फीसदी) चढ़कर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,352.45 अंक पर बंद हुआ. लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब बाजार ने साप्ताहिक आधार पर बढ़त दर्ज की है. इस सप्ताह बाजार 0.48 फीसदी मजबूती में रहा है.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को बाजार में कई दिनों के बाद तेजी देखने को मिली थी. उथल-पुथल भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक (0.94 फीसदी) मजबूत होकर 54,252.53 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,170.15 अंक पर रहा था. इससे पहले सप्ताह के तीनों दिन बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन दोपहर तक बाजार हर रोज रेड जोन में चला जा रहा था.

ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड आज घरेलू बाजार को सपोर्ट कर रहा है. कई सप्ताह बाद अमेरिकी बाजार के इस बार साप्ताहिक आधार पर फायदे में रहने की उम्मीद है. अमेरिकी बाजारों को देखें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.61 फीसदी मजबूत होकर 32,637 हजार अंक के पार रहा. इसी तरह NASDAQ Composite Index 2.68 फीसदी और एसएंडपी 500 1.99 फीसदी चढ़ा हुआ था. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की 0.66 फीसदी की बढ़त में रहे. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 फीसदी चढ़ा हुआ रहा. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग भी 2.86 फीसदी के फायदे में रहा.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सात को छोड़ बाकी सभी के शेयर आज फायदे में रहे. टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 4.10 फीसदी चढ़ा. इंडसइंड बैंक का शेयर भी 3.23 फीसदी की बढ़त में रहा. इनके अलावा विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.15 फीसदी से 2.98 फीसदी तक की तेजी रही. दूसरी ओर एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.43 फीसदी गिरा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement