Advertisement

Share Market Close: आईटी और बैंकिंग शेयरों से लौटी बहार, 935 अंक से ज्यादा चढ़ा Sensex

पिछले सप्ताह लंबे समय बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. दोनों प्रमुख सूचकांक इस दौरान 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े. लगातार 5 सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार को उबरने में कामयाबी मिली थी.

बनी हुई है बाजार में तेजी बनी हुई है बाजार में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • पिछले सप्ताह चुनाव नतीजों से मिला सपोर्ट
  • रूस-यूक्रेन संकट के प्रेशर से उबरा बाजार

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह लौटी तेजी को आज भी बरकरार रखा. आईटी और बैंकिंग शेयरों की मजबूती से बाजार को बढ़त बड़ी करने में मदद मिली. शुरुआत से ही ग्रीन रहे बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने सोमवार को 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की.

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) पर सेशन शुरू होने से पहले एसजीएक्स सिंगापुर स्थिर शुरुआत का संकेत दे रहा था. प्री-ओपन में खुद सेंसेक्स 100 अंक से भी कम की तेजी में था. हालांकि बाजार खुलने के बाद बढ़त बड़ी हो गई. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़कर 55,800 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 16,680 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था.

Advertisement

जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार ऊपर चढ़ते गए. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 935.72 अंक (1.68 फीसदी) के फायदे के साथ 56,486.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 240.85 अंक (1.45 फीसदी) मजबूत होकर 16,871.30 अंक पर बंद हुआ. रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर जैसे कुछ सेक्टर्स को छोड़ दें तो आज बाजार में व्यापक तेजी रही. बीएसई पर टेक, बैंकेक्स, आईटी जैसे सेक्टर्स 2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहे. फाइनेंस सेक्टर भी 1.80 फीसदी मजबूत हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों को देखें तो आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 3.76 फीसदी चढ़ा. एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के स्टॉक में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहे. दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्टॉक सबसे ज्यादा 1.66 फीसदी के नुकसान में रहा. सेंसेक्स की कुल 30 कंपनियों में से महज 4 के शेयर ही नुकसान में रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर के अलावा सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और टाटा स्टील के शेयर ही गिरावट में रहे.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही थी. शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 85.91 अंक (0.15 फीसदी) की बढ़त के साथ 55,550.30 अंक पर रहा था. निफ्टी 35.55 अंक (0.21 फीसदी) बढ़कर 16,630.45 अंक पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह लंबे समय बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. दोनों प्रमुख सूचकांक इस दौरान 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े. लगातार 5 सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार को उबरने में कामयाबी मिली थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement