
Stock Market Update: दशकों के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई को काबू करने के लिए दुनिया भर के सेंट्रल बैंक आक्रामक तरीके से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा नुकसान शेयर बाजार को उठाना पड़ रहा है. रेट हाइक के ताजा एपिसोड के बाद इन्वेस्टर्स की बिकवाली थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों औंधे मुंह गिर गए.
प्री-ओपन में 800 अंक गिरा सेंसेक्स
प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही बाजार के बुरे हाल का संकेत मिल रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 800 अंक तक गिरा हुआ था. सिंगापुर में SGX Nifty भी 1.83 फीसदी की बड़ी गिरावट में था. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 750 अंक गिर गया और 55 हजार अंक के स्तर से भी नीचे आ गया. निफ्टी भी खुलते ही 290 अंक नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिर चुका था और 54,800 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 260 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 16,400 अंक से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहा था.
दोपहर तक इतना गिर गया बाजार
जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया, बाजार और गिरता ही चला गया. दोपहर 11:20 बजे तक बाजार 2 फीसदी तक टूट चुका था. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरकर 54,650 अंक के पास आ चुका था. निफ्टी 325 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 16,350 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. दरअसल बाजार को इस बात का डर सता रहा है कि आने वाले समय में ब्याज दरें तेजी से बढ़ सकती हैं. इस कारण इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं. बाजार के ऊपर कमजोर ग्लोबल ट्रेंड का भी प्रेशर है.
रिकवरी के बाद भी भारी नुकसान
दोपहर के बाद के कारोबार में बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी की, लेकिन भारी गिरावट की खाई को पाटने में कामयाबी नहीं मिल पाई. शाम में जब बाजार बंद हुआ, सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी के नुकसान में रहा. बीएसई सेंसेक्स 54,835.58 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी के नुकसान के साथ 16,411.25 अंक पर बंद हुआ.
कल बाजार में रही थी भारी उथल-पुथल
इससे पहले गुरुवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. गुरुवार को दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़कर 56,566.80 अंक तक पहुंच गया था. दोपहर के बाद बाजार ने गोता लगा दिया. बंद होने से पहले एक समय बाजार रेड जोन में भी चला गया था और सेंसेक्स 55,613.82 अंक तक गिर गया था. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 33.20 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55,702.33 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी महज 5.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,682.65 अंक पर बंद हुआ था.
ब्याज दरें बढ़ा रहे सारे सेंट्रल बैंक
रिजर्व बैंक ने इसी सप्ताह बुधवार को दोपहर अचानक एक प्रेस कांफ्रेंस कर रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया. अगस्त 2018 के बाद पहली बार भारत में ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. अभी तक रेपो रेट 4 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर था, लेकिन अब यह बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है. इसके बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने पॉलिसी रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया. बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत तमाम सेंट्रल बैंक महंगाई के कारण रेट बढ़ा रहे हैं. इसके चलते इन्वेस्टर्स लगातार बिकवाली कर रहे हैं.
बाजार के लिए बुरा रहा ये सप्ताह
बुधवार को आरबीआई के ऐलान के बाद सेंसेक्स में 1,307 अंक और निफ्टी में 392 की बड़ी गिरावट आई थी. मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 84.88 अंक यानी 0.15 फीसदी गिरकर 56,975.99 अंक पर और एनएसई निफ्टी 33.45 अंक (0.20 फीसदी) फिसलकर 17,069.10 अंक पर रहा था. कुल मिलाकर शेयर बाजार के लिए यह खराब सप्ताह साबित हुआ है.