
Stock Market Update: रूस-यूक्रेन की जारी जंग और फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक लौट आई है. हालांकि यह ग्लोबल सपोर्ट आज घरेलू शेयर बाजार को सहारा देने में असफल साबित हुआ. घरेलू बाजार ने बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, लेकिन इस तेजी को बाजार बहुत देर तक संभाल नहीं पाया.
प्री-ओपन सेशन से ही बाजार मजबूत बना हुआ था. सेशन ओपन होने से पहले बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था. सिंगापुर में SGX Nifty 0.61 फीसदी की बढ़त में था. इससे साफ लग रहा था कि बाजार आज ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत करेगा. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़कर 58,300 अंक के पास पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 17,400 अंक के पार निकल गया.
दिन के कारोबार में बाजार की चाल पलट गई. बैंकिंग और फाइनेंस जैसे अहम सेक्टर के शेयरों में गिरावट आने से ब्रॉडर इंडेक्स को नुकसान हुआ. आईटी स्टॉक्स की तेजी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाई. जब बाजार बंद हुआ तब बीएसई सेंसेक्स 304.48 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 57,684.82 अंक पर आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.85 अंक (0.40 फीसदी) गिरकर 17,245.65 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले मंगलवार को बाजार ने जबरदस्त वापसी की थी. शुरुआती कारोबार में गिरावट को बाजार ने न सिर्फ रिकवर किया था, बल्कि घाटे के ट्रेंड को भी पलटने में कामयाब हुआ था. जब दिन का कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 696.81 अंक (1.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57,989.30 अंक पर बंद हुआ था. इसी तर्ज पर एनएसई निफ्टी 197.90 अंक (1.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,315.50 अंक पर रहा था. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 फीसदी गिरकर 57,292.49 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 174.20 अंक (1.01 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,117.60 अंक पर रहा था.
आज वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.7 फीसदी की बढ़त में रहा. इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट 0.3 फीसदी और जापान का निक्की 2.7 फीसदी के फायदे में रहा. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी तेजी रही थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नास्डैक 2 फीसदी तक की बढ़त में रहे थे.