Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर का डर गहराया, शेयर बाजार में भारी गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका में दुनिया भर के निवेशकों में हताशा दिख रही है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 38,812 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 11,503 पर खुला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 811.68 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार सपाट शेयर बाजार सपाट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेत
  • शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई
  • रूट मोबाइल के IPO की जबरदस्त लिस्टिंग

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में भारी गिरावट आने लगी. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 811.68 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ. 

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका में दुनिया भर के निवेशकों में हताशा दिख रही है, इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली होने लगी. कई यूरोपीय देशों ने कोरोना केस की वजह से फिर से लॉकडाउन लगाये हैं. इसकी वजह शेयर बाजारों की हालत खराब हो गई. ब्रिटेन में भी फिर से लॉकडाउन लगाने की बात हो रही है. 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 38,812 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 11,503 पर खुला.

इन शेयरों में आई तेजी

बीएसई पर सिर्फ तीन शेयर कोटक बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस ही हरे निशान में दिख रहे हैं. बाकी सभी शेयर लाल निशान में हैं. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, लार्सन ऐंड टूब्रो, रिलायंस, एनटीपीसी टेक महिंद्रा आदि शामिल हैं. बीएसई टेलीकॉम और रियल्टी सेक्टर में 6-6 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसी तरह मेटल और Auto सेक्टर में 5-5 फीसदी की गिरावट देखी गई. 

Advertisement

रूट मोबाइल 102 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट 
रूट मोबाइल के आईपीओ को जबरदस्त सफलता मिली है. शेयर बाजार में सोमवार को इसका आईपीओ 102 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 708 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके इश्यू प्राइस में शेयर की कीमत सिर्फ 350 रुपये थी. यही नहीं एनएसई पर तो यह 717 रुपये पर ​लिस्ट हुआ. 

कंपनी ने इस आईपीओ इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस इश्यू के  जरिए कंपनी के प्रोमोटर अपने 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. कंपनी का IPO आखिरी दिन तक 74.13 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

सेंसेक्स का ये रहा हाल 

Sensex

शुक्रवार को आई थी गिरावट 

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 134 अंक लुढ़क गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारोबार के दौरान 564.69 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 134.03 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 38,845.82 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 11.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत फिसलकर 11,504.95 अंक पर बंद हुआ. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement