
Stock Market Update: यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच खुलकर जंग होने की बढ़ी आशंका घरेलू शेयर बाजार को उबरने का मौका ही नहीं दे रही है. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने भले ही अच्छी शुरुआत की, लेकिन शाम होते होते सारी तेजी हवा हो गई. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहे. इस तरह लगातार छठे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ.
बाजार को नहीं संभाल पाए आईटी-बैकिंग शेयर
लो लेवल पर मिले सपोर्ट और आईटी व बैंकिंग शेयरों की तेजी के चलते सेंसेक्स ने 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ लगभग पूरे दिन ग्रीन जोन में बना रहा. हालांकि यूक्रेन संकट को लेकर सतर्क इन्वेस्टर बाजार को होल्ड नहीं कर पाए. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) गिरकर 57,232.06 अंक पर रहा. एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,063.25 अंक पर रहा.
ग्लोबल मार्केट पर यूक्रेन प्रेशर हावी
ग्लोबल मार्केट पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बना हुआ है. तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों और जंग के बने हालातों के चलते इन्वेस्टर्स घबराए हुए हैं. कल डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 600 अंक तक की गिरावट देखने को मिली थी. आज एशियाई बाजार मिक्स्ड ट्रेड कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली तेजी में हैं, जबकि कुछ अन्य प्रमुख एशियाई बाजार गिरे हुए हैं.
पिछले सप्ताह से लगातार गिर रहा बाजार
इससे पहले मंगलवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार में करीब 1000 अंक गिरने के बाद अंतत: सेंसेक्स 382.91 अंक (0.66 फीसदी) के नुकसान में 57,300.68 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 114.45 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ था. यह बाजार में लगातार पांचवें दिन की गिरावट थी. सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 149.38 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 57,683.59 अंक पर रहा था. निफ्टी 69.65 अंक (0.40 फीसदी) के घाटे के साथ 17,206.65 अंक पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह 5 में से 4 सेशन में बाजार को नुकसान उठाना पड़ा था.