Advertisement

Share Market Close: IT, Banking, Finance ने फूंकी बाजार में जान, 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा Sensex

इन्वेस्टर्स को रूस-यूक्रेन विवाद जल्द शांत होने की उम्मीद दिख रही है. इस बीच क्रूड ऑयल करीब 1 महीने में पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आया है. ये सब संकेत इन्वेस्टर्स को राहत दे रहे हैं.

बाजार में लौटी तेजी बाजार में लौटी तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1 दिन पहले की गिरावट से उबरा बाजार
  • ग्लोबल मार्केट से मिल रहा जरूरी सपोर्ट

Stock Market Update: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के अहम ऐलान से ठीक पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने शानदार वापसी की. सुबह से ही ग्रीन जोन में बना रहा बाजार कारोबार समाप्त होने के बाद बढ़िया फायदे के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच आईटी (IT), बैंकिंग (Banking) और फाइनेंस (Finance) जैसे सेक्टर्स ने बाजार को चढ़ने में मदद की. इस तरह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 17 हजार अंक के पास पहुंच गया.

Advertisement

एक दिन पहले आई गिरावट के बाद आज जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) पर सेशन शुरू होने से पहले एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहा था. एसजीएक्स निफ्टी सुबह में 240 अंक से ज्यादा की बढ़त में था. प्री-ओपन में बीएसई सेंसेक्स भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त में था. बाजार खुलने के बाद भी यह मोमेंटम बना रहा. सुबह 09:20 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 810 अंक चढ़कर 56,585 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी करीब 230 अंक चढ़कर 16,900 अंक के पास बना हुआ था.

बाजार पूरे दिन अच्छी बढ़त में बना रहा. दिन का कारोबार जब समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 1,039.80 अंक (1.86 फीसदी) की बढ़त के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 56,860 अंक के उच्च स्तर तक भी पहुंचा. एनएसई निफ्टी ने 312.35 अंक (1.87 फीसदी) की तेजी के साथ 16,975.35 अंक पर पहुंचकर कारोबार को समाप्त किया.

Advertisement

इससे पहले लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को इसपर ब्रेक लग गया. मंगलवार को सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट आई और यह 55,775 अंक के आस-पास बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 16,650 अंक से कुछ नीचे बंद हुआ. सोमवार को बाजार ने सप्ताह की अच्छी शुरुआत की थी. सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 935.72 अंक (1.68 फीसदी) के फायदे के साथ 56,486.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 240.85 अंक (1.45 फीसदी) मजबूत होकर 16,871.30 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ पावरग्रिड कॉरपोरेशन और सन फार्मा के स्टॉक्स में आज गिरावट देखने को मिली. इन्हें छोड़ बाकी सारे 28 शेयर फायदे में रहे. अल्ट्रा सीमेंट का सबसे ज्यादा 4.69 फीसदी का फायदा हुआ. इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी जैसे शेयरों में 3.65 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी के शेयरों को 2-2 फीसदी से ज्यादा फायदा हुआ.

आज ग्लोबल मार्केट से बाजार को सपोर्ट मिला. बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान करने वाला है. इससे एक दिन पहले के कारोबार में मंगलवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.82 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट 2.92 फीसदी की तेजी में रहा था. बुधवार को एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही. जापान का निक्की 1.36 फीसदी, टॉपिक्स इंडेक्स 1.4 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 फीसदी की तेजी में रहा.

Advertisement

इन्वेस्टर्स उम्मीद कर रहे हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब 1 महीने से जारी विवाद अब जल्दी ही शांत हो सकता है. यूक्रेन ने नाटो में शामिल होने के फैसले से पीछे हटने का साफ संकेत दिया है. इससे कच्चा तेल की उबाल कम हुई और यह 7 फीसदी नरम हो गया. करीब 1 महीने बाद पहली बार क्रूड ऑयल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आया है. वहीं फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा रही है कि वह ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ाएगा. इन सब संकेतों से बाजार को राहत मिल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement