Advertisement

Share Market Close: इन्वेस्टर्स सतर्क, फिर गिरा शेयर बाजार, 58 हजार अंक से नीचे आया Sensex

घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह भयंकर उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ है. सोमवार को बाजार में करीब 1 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई, तो मंगलवार को बाजार ने इसे लगभग रिकवर कर लिया. इस सप्ताह रूस-यूक्रेन संकट बाजार की चाल तय कर रहा है.

बाजार में बनी है तेजी बाजार में बनी है तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1 दिन की तेजी के बाद फिर हुआ नुकसान
  • सोमवार को आई थी 1 साल की सबसे बड़ी गिरावट

Stock Market Update: यूक्रेन संकट में नरमी आने के बाद भी इन्वेस्टर्स सतर्कता बरत रहे हैं. इसके कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो तेजी के साथ की, लेकिन इसे बरकरार नहीं रख पाया. अंतत: आज फिर से बाजार में गिरावट देखने को मिली.

कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि कुछ ही मिनटों के कारोबार में बाजार की चाल पर कुछ लगाम लग गई. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 58,250 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 50 अंक की मजबूती के साथ 17,400 के आस-पास बना हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद बाजार नुकसान में चला गया.

Advertisement

दिन के कारोबार में बाजार कई बार रेड और ग्रीन होता रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 145.37 अक (0.25 फीसदी) गिरकर 57,996.68 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 30.25 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,322.20 अंक पर बंद हुआ. रूस ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन बॉर्डर से सैनिकों को वापस बुला रहा है. इससे इन्वेस्टर्स ने राहत की सांस ली. हालांकि इसके बाद नाटो ने बताया कि अभी भी बॉर्डर पर रूस के सैनिक भारी संख्या में तैनात हैं. विरोधाभासी खबरों के बीच इन्वेस्टर्स सतर्कता बरत रहे हैं.

घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह भयंकर उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ है. सोमवार को बाजार में करीब 1 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई, तो मंगलवार को बाजार ने इसे लगभग रिकवर कर लिया. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक (3.08 फीसदी) चढ़कर 58,142.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 509.65 अंक (3.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,352.45 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार को बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement