Advertisement

Share Market Open: रिकॉर्ड गिरावट से उबरा बाजार, 500 अंक चढ़कर खुला Sensex

पिछले सप्ताह बाजार अमेरिका में ब्याज दर जल्दी बढ़ाये जाने की चिंता से परेशान था. अभी यह तनाव कम भी नहीं हुआ था कि यूक्रेन संकट ने बाजार की हालत और बिगाड़ दी. यूक्रेन संकट के चलते कच्चा तेल 7 साल के उच्च स्तर पर जा चुका है. एनालिस्ट आशंका जता रहे हैं कि क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकता है.

बाजार में आई तेजी बाजार में आई तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • लो लेवल पर बाजार में हो रही खरीदारी
  • कल आई थी साल भर की सबसे बड़ी गिरावट

Stock Market Update: एक दिन पहले आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. मिक्स्ड ग्लोबल ट्रेंड के बीच घरेलू बाजार को लो लेवल पर खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि बाजार पर अभी भी यूक्रेन संकट का प्रेशर बना हुआ है.

घरेलू शेयर बाजार प्री-ओपन सेशन से ही बढ़त में खुलने का संकेत दे रहे थे. जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक चढ़ गया. कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,900 अंक के पार निकल गया. एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 17 हजार अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी. इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी.

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में है, जबकि ताईवान का शेयर बाजार चढ़ा हुआ है. घरेलू बाजार को एक दिन पहले आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद लो लेवल पर खरीदारी से सहारा मिल रहा है. कल की गिरावट ने कई अच्छे स्टॉक के भाव गिरा दिए. इन्वेस्टर्स इसे क्वालिटी इन्वेस्टमेंट का बढ़िया मौका मान रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement