Advertisement

हरे निशान में खुलने के बाद टूट गया बाजार, सेंसेक्स 244 अंक की गिरावट के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 524 अंकों की तेजी के साथ 48,473 पर खुला. सुबह 9.26 बजे के आसपास सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 48,478 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 244 अंक टूटकर 47,705.80 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद
  • हरे निशान में खुलने के बाद टूटा

कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 524 अंकों की तेजी के साथ 48,473 पर खुला. सुबह 9.26 बजे के आसपास सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 48,478 तक पहुंच गया. 

हालांकि बाद में शेयर बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. दोपहर 12 बजे के बाद से ही बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा और दोपहर 2.20 के बाद तो सेंसेक्स पूरी तरह से लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 244 अंक टूटकर 47,705.80 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 14,526.70 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 63.05 अंक टूटकर 14,296.40 पर बंद हुआ. Auto और फार्मा शेयर 1-1 फीसदी मजबूत हुए, जबकि आईटी सूचकांक में 1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान में बंद हुए. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत 

एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार में नरमी देखी गई. सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने करीब 1,633.70  करोड़ रुपये की शुद्ध रूप से खरीदारी की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,355.56 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. 

सोमवार को आई थी भारी गिरावट 

देश में कोरोना के रिकॉर्ड बढ़ते मामले सोमवार को शेयर बाजार के लिए कहर साबित हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला. सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 882.61 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,949.42 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 311 अंक टूटकर 14,306 पर खुला और थोड़ी ही देर में 419 अंक टूटकर 14,198.75 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 258.40 अंकों की गिरावट के साथ  14,359.45  पर पहुंच गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement