Advertisement

Business News Updates: पी चिदंबरम बोले- SBI के 30 हजार कर्मचारियों को निकालना अमानवीय

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 सितंबर 2020, 10:26 PM IST

वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को अपना नया ब्रैंड नाम 'Vi' कर दिया है. कंपनी के मैनेजमेंट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 38,284 पर खुला. इसके बाद दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ. यहां पढ़ें कारोबार जगत की आज की प्रमुख खबरें.

10:26 PM (4 वर्ष पहले)

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त के आखिरी हफ्ते में 541.43 बिलियन डॉलर (करीब 39.77 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक हफ्ते भर के दौरान इसमें 3.88 बिलियन डॉलर (28.49 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है.

Photo: File

 

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

लंबी पूछताछ के बाद चंदा कोचर के पति को ED ने किया गिरफ्तार

Posted by :- Amit kumar Dubey

 

लंबी पूछताछ के बाद आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में ये पूछताछ चल रही थी. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी विडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही है.

6:48 PM (4 वर्ष पहले)

तीन दिन के बाद सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में भी चमक

Posted by :- Amit kumar Dubey

रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. भारत में सोमवार को सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 258 रुपये की बढ़ोतरी हुई और चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 837 रुपये की तेजी देखी गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 51,877 रुपये पर बंद हुई.

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

9 सितंबर को ओपन होने जा रहा है रूट मोबाइल लिमिटेड का IPO

Posted by :- Amit kumar Dubey

क्लाउड कम्युनिकेशन सेवा देने वाली कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर से खुलने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 345-350 रुपये प्रति शेयर होगा.
 

Advertisement
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

SBI के 30 हजार कर्मचारियों को निकालना अमानवीय: पी चिदंबरम

Posted by :- Amit kumar Dubey


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 30,000 से अधिक कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) से जुड़ी खबर को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने क्रूर फैसला करार दिया है. पी चिदंबरम ने ट्वीट के जरिये कहा कि बैंक SBI द्वारा अपनी खर्च में कटौती करने के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालना अमानवीय है.

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से दिल्ली में ED की पूछताछ

Posted by :- Amit kumar Dubey

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी विडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही है.
 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार हरे निशान में बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. इसके बाद दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 21.20 अंक की तेजी के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

रुपये में गिरावट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रुपये में कारोबार की शुरुआत सोमवार को सपाट स्तर पर हुई थी, लेकिन दोपहर तक यह लुढ़ककर डॉलर के मुकाबले 73.40 पर पहुंच गया. रुपया सुबह डॉलर के मुकाबले 73.16 पर खुला था. शुक्रवार को यह 73.14 पर बंद हुआ था. 

Rupee

 

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

चीन के निर्यात में 9.5 फीसदी की अच्छी बढ़त 

Posted by :- Dinesh Agrahari

चीन के अगस्त महीने के निर्यात में 9.5 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. कोरोना संकट को देखते हुए इसे काफी अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है. हालांकि इस दौरान चीन के आयात में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement
12:19 PM (4 वर्ष पहले)

वोडफोन-आइडिया अब हुआ 'Vi'

Posted by :- Dinesh Agrahari

वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को अपना नया ब्रैंड नाम 'Vi' कर दिया है. कंपनी के मैनेजमेंट ने सोवमार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है. गौरतलब है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो की वजह से काफी प्रतिस्पर्धा है और वोडाफोन-आइडिया को एजीआर पर भारी खर्च की वजह से लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी को कारोबार मजबूत करने के लिए अपनी रीब्रैंडिंग और रणनीतिक बदलाव करना जरूरी था. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

सैमसंग, कार्बन सहित कई देसी-विदेशी कंपनियों के 7.3 लाख करोड़ के निर्यात प्रस्ताव मंजूर 

Posted by :- Dinesh Agrahari
Mobile Phone

केंद्र सरकार की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने आईफोन के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर फोन बनाने वाली फॉक्सकॉन, पेगाट्रेन, विस्टॉन और सैमसंग, कार्बन लावा, डिक्सन जैसी कई देसी-विदेशी कंपनियों के 7.3 लाख करोड़ रुपये (करीब 100 अरब डॉलर) के मोबाइल निर्यात प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह सभी आवेदन केंद्र सरकार द्वारा हाल में शुरू किये गये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) के तहत आये हैं. अब ये सभी प्रस्ताव इस हफ्ते मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाएंगे. 

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में आज फिर शुरू होगी सुनवाई 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के मामले में सोमवार को ब्रिटेन की एक कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू होगी. नीरव मोदी को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस सुनवाई में मौजूद रहेगा. वह पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी है.

Nirav Modi
9:30 AM (4 वर्ष पहले)

30 हजार कर्मचारियों के लिए VRS लाएगा SBI  

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने करीब 30 हजार कर्मचारियों के लिए एक नया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) लेकर आ रहा है. स्टेट बैंक में करीब 2.5 लाख कर्मचारी हैं. 

 

SBI