Advertisement

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच Latent View की शानदार लिस्ट‍िंग, निवेशकों का धन ढाई गुना

Share Market Today: लेटेंट व्यू का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम 10 नवंबर को निवेश के लिए खुला था 12 नवंबर को बंद हुआ. कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो) शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • Latent View के आईपीओ का स्वागत
  • शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंंग

शेयर बाजार में गिरावट के दौर और पेटीएम के फ्लॉप शो के बावजूद Latent View Analytics के आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंगलवार को शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. लिस्ट‍िंग होते ही इसमें निवेशकों का धन ढाई गुना से ज्यादा हो गया. 

बीएसईपर यह 530 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस सिर्फ 197 रुपये था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 512.20 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट 

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार सुबह 482 अंकों की गिरावट के साथ 57,983.95 पर खुला. सुबह 9.23 बजे के आसपास 747 सेंसेक्स अंक टूटते हुए 57,718.34 तक पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 135 अंक की गिरावट के साथ 17,281 पर खुला और सुबह 9.24 बजे के आसपास गिरते हुए 17,216.10 तक चला गया. रियल्टी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक में 1 से 2 फीसदी की तेजी आई है, जबकि आईटी शेयर दबाव में दिख रहे हैं. 

 Latent View Analytics का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम 10 नवंबर को निवेश के लिए खुला था 12 नवंबर को बंद हुआ. कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

कितना था प्राइस बैंड

Latent View Analytics के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपये रखा गया था. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए, जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 126 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. 

Advertisement

नए जारी शेयरों से जो रकम जुटेगी उसका इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार, अध‍िग्रहण, वर्किंग कैपिटल जरूरतों आदि में करेगी. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और Haitong सिक्योरिटीज इंडिया इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement