Advertisement

दशहरे के बाद अब दिवाली के मूड में शेयर बाजार, 62 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स

Share Market today: बीएसई सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 512 अंकों की उछाल के साथ 61,817.32 पर खुला और कारोबार के दौरान दोपहर 2.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 658 अंकों की उछाल के साथ 61,963.07 पर पहुंच गया.

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो) शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • सोमवार को शेेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर
  • सेंसेक्स 512 अंकों की उछाल के साथ खुला

भारतीय शेयर बाजार (Share Market today) आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज यानी सोमवार को 512 अंकों की उछाल के साथ 61,817.32 पर खुला और 62 हजार के करीब पहुंच गया.  

कारोबार के दौरान दोपहर 2.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 658 अंकों की उछाल के साथ 61,963.07 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 459.64 अंकों की तेजी के साथ 61,765.59 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 162 अंकों की तेजी के साथ 18,500.10 पर खुला और कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 18,543.15 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 138.50 अंकों की उछाल के साथ 18,477.05  पर पहुंच गया. 

फार्मा के अलावा अन्य सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. मेटल, पावर और पीएसयू बैंक इंडाइसेज में 2 से 4 फीसदी की बढ़त हुई. 

टाटा मोटर्स में उछाल 

टाटा मोटर्स के शेयर आज 5 फीसदी की उछाल के साथ 524 रुपये तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स 509.60 रुपये पर बंद हुआ. 

नतीजों के बाद HDFC BANK में हलचल 

Hdfc bank के तिमाही नतीजे पिछलते हफ्ते जारी हुए हैं. इसके बाद आज इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया. इसके रिटेल लोन सेगमेंट में ग्रोथ में सुधार हुआ है. इसमें अनुमान से अधिक 1.2 प्रतिशत की रिस्ट्रक्चरिंग देखने को मिली. मैनेमेंट को उम्मीद है कि बैंक के रिटेल लोन में और तेजी आएगी. 

Advertisement

पिछले हफ्ते भी बाजार गुलजार था

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते भी गुलजार था. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को अपने इतिहास में पहली बार 61 हजार के पार खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.90 अंकों की तेजी के साथ तब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 61,305.95 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 111 अंकों की तेजी के साथ 18,272.85 पर खुला.  कारोबार के अंत में निफ्टी 176.80 अंकों की तेजी के साथ 18,338.55 पर बंद हुआ. 
शुक्रवार को विजयादशमी की वजह से शेयर बाजार में कारोबार बंद था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement