Advertisement

अच्छे संकतों से शेयर बाजार में बहार, BSE सेंसेक्स फिर 50 हजार के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 406 अंकों की तेजी के साथ 49,986.68 पर खुला और थोड़ी ही देर में 50 हजार के पार हो गया. देश में कोरोना के केसेज घटने, कंपनियों के अच्छे नतीजे और विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बाजार में तेजी का रुख है. 

शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी तेजी
  • 406 अंकों की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 406 अंकों की तेजी के साथ 49,986.68 पर खुला और थोड़ी ही देर में 50 हजार के पार हो गया. देश में कोरोना के केसेज घटने, कंपनियों के अच्छे नतीजे और विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बाजार में तेजी का रुख है. 

दोपहर 1.45 बजे के आसपास 733 सेंसेक्स अंकों की उछाल के साथ 50,313.25 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 612.60 अंकों की उछाल के साथ 50,193.33 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 15,067.20 पर खुला और दोपहर 1.45 बजे के आसपास निफ्टी 214 अंकों की उछाल के साथ 15,137.25 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 184.95 अंकों की तेजी के साथ 15,108.10 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमश: 1.87 फीसदी और 1.28 फीसदी की बढ़त देखी गई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं. SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 15000 के पार निकला है. एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली. हालांकि कल US मार्केट कमजोर बंद हुए थे. 

सोमवार को भी आई थी तेजी 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 48,990.70 पर खुला. बंद होने से थोड़ा पहले सेंसेक्स 896 अंकों की उछाल के साथ 49,628.42 तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.18 अंकों की उछाल के साथ 49,580.73 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 79 अंकों की तेजी के साथ 14,756.25 पर खुला और 3.26  बजे तक 261 अंकों की उछाल के साथ14,938 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 245.35 अंकों की उछाल के साथ  14,923.15 पर बंद हुआ.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement