Advertisement

इंडिया पेस्टीसाइड्स की BSE-NSE में अच्छी लिस्टिंग, शेयर बाजार में तेजी 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 198 अंकों की तेजी के साथ  52,682.89 पर खुला. सुबह के 11.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 387 अंकों की उछाल के साथ 52,871.29 पर पहुंच गया. इंडिया पेस्टीसाइड्स (India Pesticides) की सोमवार को अच्छी लिस्टिंग हुई.

शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: PTI) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • India Pesticides की लिस्टिंग हुई
  • शेयर बाजार में अच्छी तेजी है

शेयर बाजार की शुरुआत हफ्ते के पहले दिन हरे निशान में हुई है. इंडिया पेस्टीसाइड्स (India Pesticides) की सोमवार को अच्छी लिस्टिंग हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 198 अंकों की तेजी के साथ  52,682.89 पर खुला. सुबह के 11.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 387 अंकों की उछाल के साथ 52,871.29 पर पहुंच गया. 


कारोबार के अंत में सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52,880 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 15,793.40 पर खुला और सुबह 11.03 के आसपास 111 अंकों की तेजी के साथ 15,833.20 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 112.15 अंकों की तेजी के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इंडिया पेस्टीसाइड्स की लिस्टिंग

इंडिया पेस्टीसाइड्स India Pesticides की सोमवार को बीएसई और एनएसई पर अच्छी लिस्टिंग हुई है. यह आईपीओ कीमत से 21.62% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

इंडिया पेस्टीसाइड्स का शेयर आज बीएसई पर 360 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके आईपीओ की कीमत सिर्फ 296 रुपये थी. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 290-296 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया था. 
 
यही नहीं, कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 368 रुपये की उंचाई तक पहुंच गए. इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 350 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि कारोबार के अंत में इंडिया पेस्टीसाइड्स के शेयर 16.85 अंक टूटकर 343.15 पर बद हुए. 

सर्विसेज PMI में भारी गिरावट 

भारत के सर्विसेज सेक्टर PMI में जून महीने में भारी गिरावट आई है. IHS Markit के डेटा के अनुसार जून में यह घटकर महज 41.2 रह गया, जबकि मई में यह 46.4 पर था. 

Advertisement

सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के 50 से उपर रहने का मतलब है कि सेक्टर के उत्पादन, कारोबार में बढ़त हुई है, लेकिन इसके 50 से नीचे रहने का मतलब यह है कि इसमें गिरावट आई है. 

रुपये में मजबूती 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजूबती के साथ 74.52 पर खुला. शुक्रवार  को यह 74.74 पर बंद हुुआ था. अंत में रुपया 43 पैसे की तेजी के साथ 74.31 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को आई थी तेजी 

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते लगातार चार दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी आई थी और बीएसई,एनएसई हरे निशान में बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 52,484 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 15,722 पर बंद हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement