Advertisement

Share Market Today: रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार, एयरटेल में अच्छी तेजी 

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 207 अंकों की उछाल के साथ  54,576.64 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.07 अंकों की उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 54,492.84 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फाेेटो: Getty Images)  शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फाेेटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
  • नए श‍िखर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) की आज यानी गुरुवार को भी शुरुआत हरे निशान में हुई. सेंसेक्स और निफ्टी नए श‍िखर पर खुले, लेकिन बाद में बाजार सपाट हो गया. भारती एयरटेल के शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 594 रुपये तक पहुंच गए. 

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 207 अंकों की उछाल के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 54,576.64 पर खुला. हालांकि सुबह 9.25 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.07 अंकों की उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 54,492.84 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 30 अंक की तेजी के साथ 16,288.95 पर खुला और बढ़ते हुए रिकॉर्ड लेवल 16,294.65 तक चला गया. निफ्टी ने मंगलवार को ही 16 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था. आज कारोबार के अंत में निफ्टी 35.80 अंकों की उछाल के साथ 16,294.60 पर बंद हुआ. 

कमजोर वैश्विक संकतों और बैंकिंग एवं मेटल शेयरों में बिकवाली की वजह से शेयर बाजार सपाट हो गए. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में  0.7 फीसदी की गिरावट आई. 

क्यों चढ़े एयरटेल के शेयर 

भारती एयरटेल के शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 619.20 रुपये तक पहुंच गए. एक बिजनेस चैनल की खबर के मुताबिक लंदन की कंपनी OneWeb को भारत में GMPCS/VSAT का लाइसेंस मिला है. Oneweb में Bharti Global की हिस्सेदारी है. दूरसंचार विभाग ने कंपनी को लाइसेंस दिया है. सरकार ने 20 साल के लिए लाइसेंस दिया है. कंपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा दे सकती है. इस खबर का असर एयरटेल के शेयर पर दिखा.    

Advertisement

रुपया सपाट 

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया 74.16 पर खुला. बुधवार को यह 74.18 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में भी रुपया  74.17 पर बंद हुआ. 

बुधवार को भी बना था रिकॉर्ड 

एफपीआई की वापसी और घरेलू इकोनॉमी के अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बहार दिखी. सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 54 हजार के पार खुल. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 248 अंकों की तेजी के साथ 54,071.22 पर खुला. सुबह 10.52 के आसपास सेंसेक्स 617 अंकों की शानदार तेजी के साथ 54,440.80 पर पहुंच गया. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 546.41 अंकों की तेजी के साथ 54,369.77 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,195.25  पर खुला और सुबह 10.52 के आसपास बढ़ते हुए 16,290.20 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 128.05 अंक की तेजी के साथ 16,258.80 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement