Advertisement

शेयर बाजार की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी ने आज बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 64 अंक की तेजी के साथ 52,968.89 पर खुला था. लेकिन सुबह 12.27 बजे के आसपास सेंसेक्स 349 अंकों की तेजी के साथ 53,253.20 पर चला गया जो इसका अब तक का ऊंचाई का रिकॉर्ड है. 

शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • शेयर बाजार में आज तेजी का रुख
  • जोमैटो के IPO को अच्छा रिस्पांस

शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को हरे निशान में खुला. इसकी वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया शिखर कायम किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 64 अंक की तेजी के साथ 52,968.89 पर खुला था. लेकिन दोपहर में सेंसेक्स 362 अंकों की तेजी के साथ 53,266 पर चला गया जो इसका अब तक का ऊंचाई का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

कारोबार के अंत में भी रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स पहली बार  53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 20 अंक की तेजी के साथ 15,872.15 पर खुला और दोपहर में नई रिकॉर्ड ऊंचाई 15,952.35 पर पहुंच गया. निफ्टी ने बंदी में पहली बार 15,900 का आंकड़ा पार किया और 15,924 पर बंद हुआ. 

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सेन ऐंड टू्ब्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और इंफोसिस शामिल रहे. दूसरी तरफ, गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एशियन पेंट, टाइटन कंपनी, टीसीएस और मारुति सुजुकी आदि शामिल रहे.  

Zomato आईपीओ का दूसरा दिन 

दूसरे दिन जौमैटो का आईपीओ 4.8 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 9,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 से रुपये है. 

Advertisement

बुधवार को भी आई थी तेजी 

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच मुख्य रूप से आईटी शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.60 अंक की बढ़त के साथ 15,853.95 पर बंद हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement