Advertisement

BSE सेंसेक्स पहली बार 53 हजार पार, सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

सुबह 10.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 483 अंकों की उछाल के साथ 53,057.11 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 14.25 अंक की तेजी के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो) शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • सेंसेक्स ने 53 हजार का आंकड़ा पार किया
  • रिलायंस, IOB और सेंट्रल बैंक में तेजी

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में यह सपाट हो गया. आज सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 53 हजार का आंकड़ा पार किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 311 अंकों की तेजी के साथ 52,885.04 पर खुला. सुबह 10.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 483 अंकों की उछाल के साथ 53,057.11 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 14.25 अंक की तेजी के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 15,840.50 पर खुला और सुबह 10.20 बजे के आसपास बढ़ते हुए 15,895.75 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 26.25 अंक की तेजी के साथ 15,772.75 पर बंद हुआ. 

Auto, पावर और कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1 से 2 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर हरे निशान में देखे गए. 

IOB और सेंट्रल बैंक में उछाल 

निजीकरण की खबरें आने के बाद से ही इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और सेंट्रल बैंक (CBI) में तेजी का सिलसिला थम नहीं रहा. आज सेंट्रल बैंक का शेयर बढ़कर 52 हफ्ते की ऊंचाई 28.30 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 3.70% की तेजी के साथ 25.20 पर बंद हुआ. इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर भी 52 हफ्ते की ऊंचाई  27.95 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 24.80 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

रिलायंस में तेजी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम 24 जून यानी गुरुवार को होने वाला है. इसे लेकर काफी उम्मीद हैं जिसकी वजह से इसके शेयरों में तेजी है. आज भी इसके शेयर आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2260.75 रुपये तक पहुंच गए. हालांक कारोबार के अंत में रिलायंस करीब आधा फीसदी टूटकर 2226.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 25 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है. 

सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार 

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते का पहला दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 457 अंकों की गिरावट के साथ 51,887.55 पर खुला. लेकिन दोपहर 1.20 बजे के आसपास बाजार हरे निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.01 अंकों की तेजी के साथ 52,574.46 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 158 अंकों की गिरावट के साथ 15,525 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 63.15 अंक की बढ़त के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement