Advertisement

हरे निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 531अंकों की गिरावट के साथ बंद

सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 375 अंकों की तेजी के साथ 49,253 पर खुला. लेकिन सुबह 9.40 के आसपास इसमें गिरावट आने लगी. सुबह 9.50 के आसपास सेंसेक्स 366 अंकों की गिरावट के साथ 48,512 पर पहुंच गया. 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला
  • सेंसेक्स 375 अंकों की तेजी के साथ खुला
  • बाद में बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखने लगा. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 531अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,347.59  पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 49,263.15 तक और गिरते हुए 48,274.92 तक गया. 


इसी तरह निफ्टी 133 अंकों की गिरावट के साथ 14,238.90 पर बंद हुआ. सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 375 अंकों की तेजी के साथ 49,253 पर खुला. लेकिन सुबह 9.40 के आसपास इसमें गिरावट आने लगी. सुबह 9.50 के आसपास सेंसेक्स 366 अंकों की  गिरावट के साथ 48,512 पर पहुंच गया. 

Advertisement

सुबह 10.30 बजे तक सेंसेक्स फिर 173.17 अंकों की तेजी के साथ 49,051.71 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 अंकों की तेजी के साथ 14,477 पर खुला और थोड़ी ही देर में 111 अंकों की गिरावट के साथ 14,260.25 पर पहुंच गया. 

शुरुआती कारोबार में ऊर्जा के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में देखे गए, लेकिन बाद में मेटल और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में पहुंच गए.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अल्ट्राट्रेक सीमेंट 52 हफ्ते की ऊंचाई पर 

अल्टाट्रेक सीमेंट के शेयर आज 52 हफ्ते की ऊंचाई 5,831.80 पर पहुंच गए. कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 1,584 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

इन शेयरों में आई गिरावट 

निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएलटेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स शामिल रहे, जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प और एक्स‍िस बैंक शामिल रहे. 

Advertisement

सेंसेक्स का हाल  

Sensex

शुक्रवार को आई थी भारी गिरावट 

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 49,594.95 पर खुला. गुरुवार ने सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार के आंकड़े को पार किया था. लेकिन आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ. 

पिछले हफ्ते हुआ था 50 हजार का आंकड़ा पार 

इसके पहले भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया. गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50,096.57 पर और निफ्टी 14730 पर खुला. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement