Advertisement

सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बहार, निफ्टी ने बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड 

सुबह 9.40 बजे के बाद शेयर बाजार ने एक बार जो रफ्तार पकड़ी तो आगे फिर उसमें जबरदस्त तेजी देखी गई. NSE निफ्टी ने आज 15,606.35 पर पहुंच ऐतिहासिक ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया.

 शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा ​
  • सेंसेक्स 514 अंकों की उछाल के साथ बंद

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी, लेकिन सुबह 9.40 बजे के बाद बाजार ने एक बार जो रफ्तार पकड़ी तो आगे फिर उसमें जबरदस्त तेजी देखी गई. NSE निफ्टी ने आज 15,606.35 पर पहुंच ऐतिहासिक ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया.

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 54 अंक की तेजी के साथ 51,476.22 पर खुला और दोपहर 3.20 बजे के आसपास यह 591 अंकों की उछाल के साथ 52,013.22 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 514.56 अंकों की तेजी के साथ 51,937.44 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 2 अंक की तेजी के साथ 15,437.75 पर खुला. निफ्टी ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई  हासिल की. कारोबार के दौरान यह दोपहर 3.20 बजे के आसपास यह 171 अंकों की उछाल के साथ  15,606.35 पर पहुंच गया जो इसकी अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई है. कारोबार के अंत में निफ्टी 147.15 अंकों की तेजी के साथ 15,582.80 पर बंद हुआ. 

इन शेयरों में आई तेजी 

आईटी, Auto, पीएसयू बैंक के अलावा बाकी सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और ​स्मॉलकैप भी हरे निशान में बंद हुए. आज एनएसई पर करीब 1717 शेयरों में तेजी और 1449 शेयरों में गिरावट देखी गई.

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, JSW स्टील, भारती एयरटेल और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एमऐंडएम, अडानी पोर्ट्स, एलऐंड टी, इन्फोसिस और IOC शामिल रहे. 

Advertisement

रुपये में नरमी 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सुबह थोड़ी मजबूती के साथ 72.39 पर खुला था. लेकिन कारोबार के अंत में रुपया 19 पैसे टूटकर 72.62 पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 72.43 पर बंद हुआ था. 

शुक्रवार को भी आई थी तेजी 

सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में रहा. निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 15,421.20 पर खुला और दोपहर ढाई बजे के आसपास 132 अंकों की उछाल के साथ 15,469.65 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 97.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,435.65 पर बंद हुआ.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 266 अंकों की तेजी के साथ 51,381.27 पर खुला और दोपहर ढाई बजे के आसपास 414 अंकों की उछाल के साथ 51,529.32 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 307.66 अंकों की तेजी के साथ 51,422.88 पर बंद हुआ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement