Advertisement

Share Market Today: फेस्ट‍िव मूड में शेयर बाजार, BSE सेंसेक्स पहली बार 62 हजार के पार 

Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला. हालांकि बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो) भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • भारतीय शेयर बाजार में बहार
  • सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारतीय शेयर बाजार पिछले एक हफ्ते से लगातार गुलजार दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला.

सुबह 9.53 बजे के आसपास सेंसेक्स 489 अंकों की उछाल के साथ 62,245.43 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 125 अंकों की उछाल के साथ 18,602.35 पर खुला और सुबह 9.53 बजे के आसपास 18,604.45 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में शेयर बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 49.54 अंक टूटकर 61,716.05 पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 58.30 अंक टूटकर 18,418.75 पर बंद हुआ. 

Advertisement

IRCTC का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार 

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 6375.45 रुपये की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसके साथ ही इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. हालांकि दिन के अंत में इस शेयर में जमकर मुनाफावसूली देखी गई और कारोबार के अंत में यह करीब 9 फीसदी टूटकर 5363 रुपये पर बंद हुआ. 

पारस डिफेंस में अपर सर्किट

पारस डिफेंस (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. आज यह शेयर शानदार प्रदर्शन करते हुए सुबह ही 20 फीसदी के उछाल के साथ 911.85 रुपये पर पहुंच गया. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत दिख रहे हैं. अमेरिका में S&P और Nasdaq सोमवार को हरे निशान में बंद हुए हैं. ऐपल के नए उत्पादों के आने से समूचे टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन कंपनियों को लेकर आशावादी नजरिया दिखा है. 

Advertisement

इसी तरह एश‍ियाई बाजार मंगलवार की सुबह हरे निशान में खुले हैं. जापान का Nikkei 225 0.43% और Topix इंडेक्स 0.14% मजबूत हुआ है. दक्ष‍िण कोरिया का Kospi 0.51% मजबूत हुआ है. सिंगापुर का SGX Nifty भी हरे निशान में खुला है, जिसकी वजह से भारतीय बाजार के भीमजबूत रहने के आसार बने. 

कल भी बना था रिकॉर्ड 

भारतीय शेयर बाजार (Share Market today) इसके पहले सोमवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 512 अंकों की उछाल के साथ 61,817.32 पर खुला और 62 हजार के करीब पहुंच गया.  

कारोबार के दौरान दोपहर 2.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 658 अंकों की उछाल के साथ 61,963.07 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 459.64 अंकों की तेजी के साथ 61,765.59 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 162 अंकों की तेजी के साथ 18,500.10 पर खुला और कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 18,543.15 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 138.50 अंकों की उछाल के साथ 18,477.05  पर पहुंच गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement