
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सुबह सपाट खुलने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बाद में लाल निशान में पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 10 अंक की बढ़त के साथ 49,171.28 पर खुला. लेकिन थोड़ी ही देर में लाल निशान में चला गया. दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 611 अंक टूटकर 48,550.72 पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 471.01 अंक की गिरावट के साथ 48,690.80 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी 154.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,696.50 पर बंद हुआ. दोपहर 3 बजे के आसपास निफ्टी टूटकर 14,649.70 तक चला गया.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक की गिरावट के साथ 14,823.55 पर खुला. सुबह 11.18 बजे के आसपास निफ्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ 14,695.10 पर पहुंच गया. निफ्टी पीएसयू बैंक 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, निफ्टी बैंक, मेटल और एनर्जी सूचकांक में 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से खराब संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से काफी खराब संकेत मिले हैं. कोविड संकट बढ़ने के डर से आज ताइवान का स्टॉक एक्सचेंज 8 फीसदी टूट गया. यह पिछले 26 साल का इस एक्सचेंज का सबसे बुरा दिन था. इसी तरह महंगाई जैसी अन्य चिंताओं की वजह से अन्य एशियाई शेयर बाजार भी गिरे हैं.
रुपये में नरमी
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 73.49 पर खुला. मंगलवार को रुपया 73.34 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 73.42 पर बंद हुआ.
मंगलवार को भी आई थी गिरावट
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से ही जारी बढ़त का सिलसिला मंगलवार को थम गया था. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 340.60 अंकों की गिरावट के साथ 49,161.81 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 153 अंक टूटकर 14,789.70 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 91.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,850.75 पर बंद हुआ.