Advertisement

Share Market Today: शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 219 अंक चढ़कर 39,073 पर खुला. इसके बाद सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 373 अंकों की उछाल के साथ 39,227 पर पहुंच गया. बाद में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गये.

शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • हफ्ते के पहले दिन हरे निशान में खुला बाजार
  • सेंसेक्स 219 अंक की तेजी के साथ खुला
  • रिलायंस के शेयर में जबरदस्त तेजी आई

एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 219 अंक चढ़कर 39,073 पर खुला. लेकिन बाद में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गये. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 43.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,421.05 पर बंद हुआ. 

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंक की बढ़त के 11,540 साथ पर खुला. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 373 अंकों की उछाल के साथ 39,227 पर पहुंच गया. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्स में गिरावट आने लगी.

 रिलायंस के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

रिलायंस का शेयर आज अपने आल टाइम हाई स्तर 2360 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर 0.71 फीसदी टूटकर 2302.35 रुपये पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार में अब प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्रुप द्वारा 2 अरब डॉलर यानी करीब 15000 करोड़ रुपये के निवेश की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभी इस पर रिलायंस और कार्लिले ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.

इन शेयरों में आई तेजी 

सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस, टाइटन, बजाज ऑटो आदि रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा स्टील, मारुति आदि शामिल रहे. बीएसई आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, इंडस्ट्रियल और टेक शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई. बीएसई टेलीकॉम, बैंकेक्स, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखी गई 

Advertisement

इस हफ्ते इन आंकड़ों पर रखनी होगी नजर 

सीमा पर तनाव और कोरोना के कहर के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व समेत जापान और इंग्लैंड के केंद्रीय बैंकों की बैठकों पर इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की नजर होगी. वहीं, सप्ताह के दौरान जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों और मॉनसून की प्रगति के साथ-साथ डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल से बाजार को दिशा मिलेगी. 

पिछले हफ्ते हरे निशान में बंद हुए थे बाजार 

वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख के अभाव के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर बंद हुआ. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement