Advertisement

Share Market में यूक्रेन का तूफान, खुलते ही 1500 अंक तक गिरा Sensex

शुक्रवार को बाजार एक समय 1000 अंक तक गिर गया था. बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की और जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • 7 साल के उच्च स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल
  • युद्ध की आशंका में बिकवाली कर रहे इन्वेस्टर

Share Market Update: यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ा तनाव अब शेयर बाजारों को डराने लगा है. युद्ध की आशंका के चलते दुनिया भर के इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं और सेफ इन्वेस्टमेंट को तरजीह दे रहे हैं. इसके चलते सभी बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसका असर सोमवार को घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 1,500 अंक तक गिर गया.

Advertisement

बाजार के उबरने की गुंजाइश कम

बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर प्री-ओपन से ही दिख रहा था. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 1500 अंक (2.46 फीसदी) गिरा हुआ था. कारोबार की जैसे ही शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 1,200 अंक गिरकर खुला. कुछ ही मिनटों में यह 1,500 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में इसने कुछ वापसी की, लेकिन अभी भी बाजार भारी नुकसान में है. आज दिन के कारोबार में यही ट्रेंड हावी रहने की आशंका है.

सुबह 09:50 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 1,250 अंक (2.15 फीसदी) के नुकसान में था और 57 हजार अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी प्री-ओपन से ही गिरावट में है. एक समय यह 450 अंक से ज्यादा गिर गया था. सुबह 09:50 बजे निफ्टी करीब 390 अंक गिरकर 17 हजार अंक से नीचे कारोबार कर रहा था.

Advertisement

ये है भारी-भरकम नुकसान का कारण

इससे पहले घरेलू बाजार के लिए पिछला सप्ताह भी बुरा साबित हुआ था. बजट के चलते बाजार में आई तेजी पूरी तरह से गायब हो चुकी है. पिछले सप्ताह बाजार अमेरिका में ब्याज दर जल्दी बढ़ाये जाने की चिंता से परेशान था. अभी यह तनाव कम भी नहीं हुआ था कि यूक्रेन संकट ने बाजार की हालत और बिगाड़ दी. यूक्रेन संकट के चलते कच्चा तेल 7 साल के उच्च स्तर पर जा चुका है. एनालिस्ट आशंका जता रहे हैं कि क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह ग्लोबल इकोनॉमी के ग्रोथ पर भारी बोझ डालेगा.

पिछला सप्ताह भी रहा था खराब

पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार 1000 अंक तक गिर गया था. बाद में सीमित रिकवरी हुई और सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement