Advertisement

Share Market Close: दिनभर चली आंख-मिचौली, अंत में चढ़कर बंद हुए Sensex-Nifty

Stock Market Today: शेयर बाजार में कई दिनों से जारी गिरावट का दौर आज थम गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही पॉजिटिव नोट पर ग्रीन जोन में बंद हुए. हालांकि आज बाजार में दिनभर काफी उठा-पटक रही.

शेयर बाजार में नरमी का रुख शेयर बाजार में नरमी का रुख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • पूरे दिन कारोबार में रही उठा-पटक
  • चढ़े Bajaj, Tata की कंपनियों के शेयर

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज दिनभर काफी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स और निफ्टी जहां पॉजिटिव नोट के साथ खुले, लेकिन पलक झपकते ही इनमें भारी गिरावट देखी गई. इसके बाद दिनभर शेयर बाजार में आंख-मिचौली का खेल चलता रहा. 

लेकिन कारोबार समाप्ति पर बाजार में पॉजिटिव रुख देखा गया. BSE Sensex 187.39 अंक यानी 0.33% की बढ़त के साथ 57,808.58 अंक पर बंद हुआ. जबकि NSE Nifty भी ग्रीन जोन में 53.15 अंक यानी 0.31% की तेजी के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

दिनभर चालू रही उठा-पटक
शेयर बाजारों के मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 57,925.82 अंक के उच्च स्तर और 57,058.77 अंक के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी 17,306.45 अंक के हाई और 17,043.65 अंक के लो लेवल तक गया. सोमवार को सेंसेक्स 57,621.19 अंक पर और निफ्टी 17,213.60 अंक पर बंद हुआ था.

चढ़े Bajaj, Tata के शेयर
शेयर बाजारों में इस मामूली बढ़त का फायदा बजाज और टाटा समूह की कंपनियों में देखने को मिला. सेंसेक्स पर Tata Steel टॉप परफॉर्मर रही और कंपनी का शेयर 3.10% चढ़ गया. जबकि Bajaj Finance सेकेंड लीड शेयर रहा और इसमें 1.74% की बढ़त देखी गई. इसके अलावा Bajaj Finserve और Titan के शेयर में भी तेजी रही. निफ्टी पर भी Tata Steel भी टॉप परफॉर्मर रहा. इसमें 3.09% की तेजी रही. इसके अलावा सिप्ला, रिलायंस और बजाज फिनजर्व भी ग्रीन जोन में बंद हुए.

Advertisement

बढ़ गया Adani Wilmar का Share Price
बाजार में इस उथल-पुथल भरे माहौल का असर Adani Wilmar के शेयर प्राइस पर भी देखने को मिला. कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 230 रुपये से नीचे यानी 227 रुपये पर लिस्ट (Adani Wilmar Share Listing) हुआ. हालांकि कारोबार समाप्ति तक इसमें सुधार देखा गया और लिस्टिंग वाले दिन ये 20% की बढ़त के साथ 265.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी देश में खाद्य तेल के सबसे बड़े ब्रांड Fortune की मालिक है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement