
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को उतार-चढ़ाव रहा. फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. बीएसई में आज यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 130 अंक की तेजी के साथ 52,967.87 पर खुला. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गया और इसके बाद से इसमें उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 138.59 अंकों की तेजी के साथ 52,975.80 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 15856 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ. ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और इन्फ्रा के अलावा अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में रहे.
जोमैटो की जबरदस्त लिस्टिंग
शेयर बाजार में आज फूड डिलिवरी चेन जोमैटो की शानदार लिस्टिंग हुई है. इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले यह बीएसई पर 115 रुपये और एनएसई पर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी जिन लोगों को जोमैटो के शेयर अलॉट हुए हैं उनको लिस्टिंग से ही 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया. यही नहीं, कारोबार के दौरान बढ़ते हुए जोमैटो का शेयर 138 रुपये तक पहुंच गया. इसकी वजह से आज जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये (1,00,771.33) को पार कर गया है. कारोबार के अंत में जोमैटाे का शेयर 125.85 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स का हाल
गुरुवार को आई थी तेजी
बकरीद की छुट्टी के बाद गुरुवार को खुले भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 296 अंकों की तेजी के साथ 52,494.56 पर खुला. दोपहर 3.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 669 अंकों की उछाल के साथ 52,867.26 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.70 अंकों की तेजी के साथ 52,837.21 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 15,736.60 पर खुला. दोपहर 3.25 बजे के आसपास निफ्टी 201 अंकों की उछाल के साथ 15,834.80 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ.