Advertisement

Share Market Rise: रेपो रेट में बढ़ते ही मार्केट में जोरदार तेजी, बैंकिंग शेयर भाव बढ़े

Share Market Updates: शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल लगातार चौथे बार रेपो रेट में इजाफा किया. 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद अब नीतिगत दर बढ़कर 5.90 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि, इसका असर शेयर बाजार पर नहीं दिखा. गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद सेंसेक्त और निफ्टी दोनों में जोरदार उछाल आया.

शेयर बाजार की शुरुआत शेयर बाजार की शुरुआत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

भारतीय शेयर बाजार पर आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का असर नहीं दिखा और लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत करने स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी आ गई. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया. इसके साथ ही Sensex 500 अंक से ज्यादा उछल गया और निफ्टी में 141 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली. 

Advertisement

फिलहाल, हालांकि एकदम से आई तेजी के कुछ देर बाद इसमें कमी देखने को मिली. 11 बजे तक बीएसई का सेंसेक्स 56,800 के करीब कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 100 अंक उछलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले शेयर मार्केट ने शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी.

सुबह 09:16 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 145.67 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ ओपन हुआ. निफ्टी (Nifty) 36.10 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 16,782 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1020 शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, 831 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ऑटो और आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बैंक, तेल एवं गैस, बिजली, एफएमसीजी, रियल्टी में भी बिकवाली देखी गई. हालांकि, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement

आरबीआई के ऐलान पर रही नजर

निवेशकों की नजरें रिजर्व बैंक के ऐलान पर टिकी हुई थीं. आशंका जताई जा रही थी रेपो रेट में इजाफा होने पर बाजार में भारी गिरावट दिखाई देगी, लेकिन इसके विपरीत दोनों इंडेक्स में तेजी आई. गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार चौथा झटका दिया है. दरअसल, महंगाई को काबू में करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी की है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय MPC की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए शुक्रवार को बताया कि रेपो रेट में 50 BPS या 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे पहले मई से अब तक इसमें 1.90 फीसदी का इजाफा हो चुका है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement