Advertisement

Stock Market: बजट वीक में शेयर मार्केट भरेगा उड़ान या होगा धड़ाम, इन 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर

शुक्रवार को सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी टूटकर 59,330.90 पर और निफ्टी 287.70 अंक या 1.61 फीसदी गिरकर 17,604.30 पर बंद हुआ था. बैकिंग सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली थी. आज से शुरू हो रहे सप्ताह में मार्केट की चाल कैसी रहेगी ये कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करेगा.

अगले सप्ताह कैसी रहेगी मार्केट की चाल? अगले सप्ताह कैसी रहेगी मार्केट की चाल?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट (Share Market) में भारी उथल-पुथल देखने को मिली. अडानी ग्रुप (Adani Group) के टूटते शेयरों की वजह से बैंक निफ्टी (Bank Nifty) लाल निशान में आ गया. पब्लिक सेक्टर के बैंकों को शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज से देश बजट वीक में एंट्री करेगा और निवेशकों की नजरें एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट (Budget 2023) पर टिकी रहेंगी. साथ ही फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर सभी का ध्यान रहेगा. निवेशकों की निगाहें अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stock) पर भी रहेंगी. अगले सप्ताह शेयर मार्केट की चाल ये पांच फैक्टर्स तय कर सकते हैं. 

Advertisement

यूनियन बजट 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह एक संतुलित बजट होगा. नीतिगत ऐलानों के चलते कई सेक्टर्स के स्टॉक की चाल तय होगी. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले मौजूदा सरकार ये आखिरी पूर्ण बजट होगा. इसलिए फूड सब्सिडी, एम्पालॉयमेंट गारंटी और रूरल एलोकेशन के लिए सरकार बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है.

FOMC की बैठक

31 जनवरी और एक फरवरी को होने वाली यूएस फेड की FOMC की बैठक होने वाली है. मीटिंग के नतीजे मार्केट के लिए काफी अहम होंगे. फेड अधिकारियों का सख्त रवैया महंगाई के चलते फेड रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की एक और बढ़ोतरी की उम्मीद है. इस वजह से दर फरवरी में 4.50 से 4.75 फीसदी की रेंज में जा सकती है. इसके अलावा निवेशकों की नजरें बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दरों से जुड़े फैसलों पर भी रहेगी.

Advertisement

कॉरपोरेट अर्निंग

कॉरपोरेट अर्निंग के मौसम में 600 से अधिक कंपनियां इस सप्ताह तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल, गेल, टेक महिंद्रा, एसीसी, कोल इंडिया शामिल हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, यूपीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी और डिविज लैब्स के भी नतीजे आएंगे. इनके नतीजों का असर शेयरों पर नजर आ सकता है. 

FII की बिकवाली 
  
विदेशी इंस्टीट्यूशनल निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट का सेंटिमेंट प्रभावित हो रहा है. हालांकि, घरेलू निवेशकों की वजह से मार्केट को सपोर्ट मिला है. FII ने पिछले सप्ताह में 9,300 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों की बिक्री की है, जिसमें अकेले शुक्रवार को 5,977.86 करोड़ रुपये की हुई बिकवाली शामिल है. 

ऑटो सेल्स के आंकड़े 

एक फरवरी को मंथली सेल्स के आंकड़े आएंगे. इसलिए, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित सभी ऑटो स्टॉक फोकस में होंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स में की सेल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement