Advertisement

बाजार ने गंवाई 10 दिन की कुल बढ़त, निवेशकों को 3.3 लाख करोड़ की चपत

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1066 अंक यानी 2.61 फीसदी लुढ़क कर 39,728.41 अंक पर ठहरा. न‍िफ्टी की बात करें तो 11,680.35 अंक पर बंद हुआ. न‍िफ्टी में 290.70 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट रही.

शेयर बाजार में हाहाकार शेयर बाजार में हाहाकार
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • सेंसेक्‍स 1066 अंक लुढ़क कर 39,728 अंक पर ठहरा
  • न‍िफ्टी की बात करें तो 11,680.35 अंक पर बंद हुआ
  • न‍िफ्टी में कुल 290.70 अंक की गिरावट दर्ज की गई है

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने बीते 10 दिन की कुल बढ़त गंवा दी. शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद अंत में सेंसेक्‍स 1066 अंक यानी 2.61 फीसदी लुढ़क कर 39,728.41 अंक पर ठहरा. न‍िफ्टी की बात करें तो 11,680.35 अंक पर बंद हुआ. न‍िफ्टी में 290.70 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट रही. इस गिरावट की वजह से बीएसई इंडेक्‍स पर निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement

गिरावट की बड़ी वजह 
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की कई वजह रही. पहली सबसे बड़ी वजह वैश्‍विक स्‍तर पर मिले संकेत हैं. दरअसल, चुनाव के पहले राहत पैकेज नहीं मिलने की आशंका से अमेरिकी बाजारों में दबाव का माहौल है. आपको बता दें कि अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा है कि अमेरिका में चुनाव से पहले राहत पैकेज मुमकिन नहीं है. इसके अलावा यूरोप में लॉकडाउन की आहट से भी बाजार सहम गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, आईएमएफ के भारत समेत दुनियाभर में जीडीपी अनुमान की वजह से भी निवेशकों की चिंता बढ़ी है. आईएमएफ ने कहा है कि इस साल भारत समेत वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था अपने सबसे बुरे दौर में रहेगी. हालांकि, नए वित्‍त वर्ष में सुधार का अनुमान है. शेयर बाजार में गिरावट की एक वजह वीकली एक्‍सपायरी का दिन है. आसान भाषा में समझें तो इस दिन का निवेशक मुनाफावसूली के लिए इंतजार करते हैं.

Advertisement

विश्व बैंक का बयान 

इस बीच,  विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया 1930 के दशक की महामंदी के बाद से सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है और उन्होंने कोविड-19 महामारी को कई विकासशील और सबसे गरीब देशों के लिए ‘‘भयावह घटना’’ बताया. इस बयान की वजह से भी निवेशकों में भय का माहौल है.

निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्‍यादा नुकसान 
कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्‍स के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आई. इस वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,60,56,605.84 करोड़ था. यह गुरुवार को घटकर 1,57,65,742.89 करोड़ रुपये रह गया. 

सेंसेक्‍स करीब 1100 अंक लुढ़का

बीएसई इंडेक्‍स का हाल 
कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्‍स में एशियन पेंट को छोड़कर सभी 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा गिरावट बजाज फाइनेंस में रही. बजाज फाइनेंस के अलावा टेक महिंद्रा के शेयर भी 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए.  वहीं, बैंकिंग सेक्‍टर के इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट रही.  इसी तरह, रिलायंस, एयरटेल, एचसीएल के शेयर भी तीन फीसदी से अधिक लुढ़क गए.   
  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement