Advertisement

दिवाली से पहले Paytm के आईपीओ में मिल सकता है पैसा बनाने का मौका, कंपनी ने दी ये जानकारी 

कंपनी अपना आईपीओ जल्द से जल्द लाना चाहती है. यह अक्टूबर तक आ सकता है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा 15 जुलाई को जमा कराया है.

अक्टूबर तक आ सकता है पेटीएम का आईपीओ (फाइल फोटो) अक्टूबर तक आ सकता है पेटीएम का आईपीओ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • निवेश के लिए आएगा एक और मौका
  • दिवाली से पहले पैसा कमाने का अवसर

डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने यह बताया कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कब तक आ सकता है. कंपनी ने कहा है कि उसका इरादा अपना 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल अक्टूबर तक लाने का है. यानी दिवाली से पहले ही निवेशक इसके आईपीओ में निवेश कर पैसा बना सकते हैं. 

जमा किए जरूरी कागजात 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कंपनी अपना आईपीओ जल्द से जल्द लाना चाहती है. यह अक्टूबर तक आ सकता है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा 15 जुलाई को जमा कराया है.

Advertisement

कंपनी को उम्मीद है कि इसपर नियामक की प्रतिक्रिया सितंबर के मध्य तक मिल जाएगी. कंपनी की योजना उसके बाद जल्द से जल्द इसे शेयर बाजार में लिस्ट करने की है. 

रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर 

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘ऐसा अनुमान है कि सेबी दस्तावेजों पर दो माह में जवाब देगा. एक बार दस्तावेज मिलने के बाद पेटीएम आईपीओ के लिए आवेदन करेगी.' सूत्र ने कहा कि यह प्रक्रिया नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर है. यदि यह तय समय-सीमा के हिसाब से चलती है, तो आईपीओ अक्टूबर तक आ जाएगा.

गौरतलब है कि डिजिटल स्टार्टअप पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में चीन के Ant ग्रुप और जापान के सॉफ्टबैंक ने तगड़ा निवेश कर रखा है. अभी पेटीएम घाटे में ही है, लेकिन मार्च 2021 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने घाटे को कम कर 1,655 करोड़ रुपये कर लिया है, जबकि इसके एक साल पहले कंपनी का घाटा 2,468 करोड़ रुपये था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement