Advertisement

Share Market Close: बाजार में तेजी की चमक, Sensex पहुंचा 58,000 अंक के करीब

Share Market Close : बढ़त के रुख के साथ खुले शेयर बाजार गुरुवार चढ़कर बंद हुए. बाजार में तेजी प्री-ओपन सेशन से देखने को मिली, जो कारोबार समाप्त होने तक बरकरार रही. BSE Sensex और NSE Nifty ग्रीन जोन में रहे.

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • सुबह में सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला
  • निफ्टी करीब 250 अंक चढ़कर हुआ बंद
  • DII ने खूब खरीदे शेयर, FII ने की बिकवाली

Share Market Close: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी की चमक रही. सुबह प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में बढ़त का रुख देखा गया. गुरुवार को कारोबार समाप्ति तक आते-आते बाजार की यही चाल बनी रही और BSE Sensex 850 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं  NSE Nifty भी करीब 250 अंक बढ़कर बंद हुआ.

Sensex में 854 अंक की तेजी
शेयर बाजार में बीते कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी. लगातार गिर रहे बाजार में पहली रौनक बुधवार को लौटी. तब बाजार 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था.  फिर जब गुरुवार को बाजार खुला तो तेजी का ये रुख बना रहा. BSE Sensex करीब 300 अंक के उछाल के साथ 57,458.60 अंक पर खुला. कारोबार समाप्ति पर बढ़त का ये रुख 874.18 अंक के उछाल में बदल गया और सेंसेक्स 57,911.68 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने  57,991.63 अंक के आंकड़े को छुआ.

Advertisement

Nifty 256 अंक बढ़कर बंद
इसी तरह का रुख NSE Nifty पर भी देखा गया. बाजार खुलने पर इसमे करीब 100 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 17,234.60 अंक पर रहा. कारोबार समाप्त होने तक यह 256.05 अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था.

DII ने जमकर खरीदे शेयर
शेयर बाजारों में 20 अप्रैल को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने 3,009.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,645.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Mahindra का शेयर बना Top Gainer
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार समाप्ति के समय महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर टॉप-गेनर रहा. यह 3.50%  चढ़कर बंद हुआ. वहीं सबसे बुरी हालत (Top Loser) Tata Steel के शेयर की रही. वहीं एनएसई निफ्टी पर Eicher Motors के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि Cipla का शेयर सबसे अधिक टूटकर बंद हुआ. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement