Advertisement

अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, Adani Wilmar में दूसरे दिन भी अपर सर्किट

5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में अडानी समूह की बोली लगाने की खबर के बाद सोमवार को अडानी टोटल गैस का स्टॉक 9 फीसदी उछलकर 2,775.85 रुपये पर पहुंच गया. कल तो समूह की एक अन्य कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के स्टॉक में 12 फीसदी की रैली देखने को मिली.

कमाल कर रहे अडानी के शेयर कमाल कर रहे अडानी के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • बाजार दो दिनों से गिरावट की राह पर
  • अडानी समूह के लगभग सभी शेयर मजबूत

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पिछले 2 दिनों से फिर गिरावट की चपेट में हैं. हालांकि अडानी समूह की कंपनियों (Adani Group Companies) के शेयरों पर इसका असर नहीं हो रहा है. अडानी के 2 शेयर तो बाजार की चाल को जबरदस्त मात दे रहे हैं. अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) पर आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट (Adani Wilmar Upper Circuit) लगा है, जबकि अडानी टोटल गैस का शेयर (Adani Total Gas Stock) अपने नए लाइफटाइम हाई (Adani Total Gas Lifetime High) पर पहुंच गया.

Advertisement

डिविडेंड देने वाली है अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस इसी सप्ताह 14 जुलाई को एक्स-डिविडेंड (Adani Total Gas Ex-Dividend) होने वाला है. यानी कंपनी ने डिविडेंड के पात्र शेयरहोल्डर्स (Adani Total Gas Shareholders) की पहचान करने के लिए 15 जुलाई को रिकॉर्ड की तारीख तय की है. कंपनी योग्य पाए गए शेयरहोल्डर्स को 28 जुलाई के बाद डिविडेंड का भुगतान करेगी. इसके ठीक पहले कंपनी के शेयरों में रैली देखी जा रही है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) के लिए 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. टेलीकॉम सेक्टर में अडानी की एंट्री की खबर से भी समूह के स्टॉक्स को लेकर बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.

टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की खबर का असर

5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में अडानी समूह की बोली लगाने की खबर के बाद सोमवार को अडानी टोटल गैस का स्टॉक 9 फीसदी उछलकर 2,775.85 रुपये पर पहुंच गया. कल तो समूह की एक अन्य कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के स्टॉक में 12 फीसदी की रैली देखने को मिली. अडानी टोटल गैस आज के कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 2,845 रुपये तक पहुंचा. यह अडानी टोटल गैस का नया ऑल टाइम हाई है.

Advertisement

लिस्टिंग की तुलना में 200% ऊपर है ये शेयर

अडानी विल्मर की बात करें तो पिछले 2 दिन में यह स्टॉक 10.03 फीसदी चढ़ा है. सोमवार को इसमें 4.79 फीसदी की तेजी आई. आज भी इसने अपर सर्किट लगाया और 648 रुपये के लेवल को पार कर गया. इस कंपनी के स्टॉक ने 28 अप्रैल 2022 को 878.35 रुपये का ऑल टाइम हाई (Adani Wilmar All Time High) बनाया था. उसके बाद बाजार के साथ इसमें भी करेक्शन देखने को मिली थी. अभी भी यह अपने ऑल टाइम हाई से करीब 26 फीसदी नीचे है. वहीं लिस्टिंग प्राइस (Adani Wilmar Listing Price) की तुलना में यह स्टॉक अब तक करीब 200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement