
स्टार्टअप (Startup) पर फोकस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन समाप्त हो चुका है. इस सीजन में करीब 200 आइडियाज पिच किए गए, जिनमें से 67 को जजों से फंड जुटा पाने में कामयाबी मिली. शो में जजों को प्रभावित करने वालों में से एक नाम ऐसा रहा, जिसने सबको भावुक कर दिया. यह नाम है दो पार्टनर्स के साथ स्टार्टअप चला रही राखी का.
ऐसा है राखी के स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल
राखी पाल (Rakhi Pal) अपने दो पार्टनर्स सौरभ मंगरुलकर और वेंकटेश प्रसाद के साथ मिलकर एडटेक स्टार्टअप इवेंटबीप (Eventbeep) चलाती हैं. यह स्टार्टअप छोटे शहरों के कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को कम्यूनिटी बिल्ड करने में मदद करता है. शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में तीनों ने बताया कि आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) जैसे संस्थानों के साथ खास बात ये होती है कि वहां के स्टूडेंट्स को बढ़िया कम्यूनिटी मिलती है. कई सारे ऐसे लोग मिलते हैं, जो विदेश में पढ़ चुके होते हैं और कई लोग सफल कंपनी चला रहे होते हैं. छोटे शहरों के कॉलेज यहीं पीछे छूट जाते हैं. इस स्टार्टअप का टारगेट इसी खाई को पाटने का है.
इस तरह शुरू हुई कहानी
शो में सौरभ बताते हैं कि उन्होंने 15 साल की उम्र में ही बिजनेस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने खुद ही अपने बिजनेस से कॉलेज की पढ़ाई का सारा खर्च भी जुटा लिया था. सबसे अलग कहानी रही राखी पाल की, जिसने सभी जजों को भावुक कर दिया. सौरभ ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश की राखी के परिवार में लड़कियों को बिजनेस करने की इजाजत नहीं है. इसके बाद भी उन्होंने बिजनेस स्टार्ट किया, जिसके चलते उन्हें घर से निकाल दिया गया.
लड़की होकर बिजनेस करना घर वालों को नामंजूर
दरअसल राखी के घर वाले चाहते थे कि वह खाना बनाने और बर्तन साफ करने जैसे घरेलू काम-काज करे. दूसरी ओर राखी की जिद थी कि वह अपनी कंपनी खड़ी करे और बिजनेस जगत में नाम बनाए. करीब 2 साल तक वह कॉलेज जाने के नाम पर अपनी कंपनी के ऑफिस जाते रही. जब लगा कि बिजनेस ठीक-ठाक चल निकला है तो उन्होंने अपने परिवार को इसके बारे में सच बताया. इससे घर वाले नाराज हो गए और राखी को बाहर निकाल दिया. वह अभी भी घर से दूर अकेले रहकर बिजनेस चला रही हैं.
शो से स्टार्टअप को मिला इतना फंड
शो के जजों को तीनों का आइडिया पसंद आया. तीनों पार्टनर्स 2 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. इस डिमांड पर उन्हें शो के 3 जजों से ऑफर मिले. बाद में तीनों पार्टनर्स ने आपसी मशविरे के बाद तीनों जजों को साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की और 3 फीसदी शेयर के लिए 40 लाख रुपये की डिमांड की. अंत में 30 लाख रुपये पर बात बन गई.
अशनीर के ऑफर की हो रही तारीफ
शो में एंग्रीमैन की ख्याति पाने वाले भारतपे के अशनीर ग्रोवर ने राखी को अलग से 10 लाख रुपये देने का ऑफर किया. उन्होंने कहा कि राखी से सिर्फ 0.5 फीसदी हिस्सेदारी लेंगे और इसके लिए 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करेंगे. ग्रोवर का कहना था कि परिवार को अंतत: सिर्फ इस बात से मतलब होता है कि पैसे आए या नहीं. वह राखी के जज्बे से प्रभावित हैं और इसी कारण कम इक्विटी पर अलग से निजी तौर पर राखी को 10 लाख रुपये ऑफर कर रहे हैं.