Advertisement

Shark Tank India के सबसे बड़े शार्क अपनी ही कंपनी से हो गए विदा, ये है वजह

ग्रोवर और भारतपे का यह विवाद एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ. इस वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में बताया गया था कि ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी को गालियां दे रहे हैं. इसे पहले तो ग्रोवर ने फेक बताया, लेकिन बाद में उन्होंने Tweet हटा दिया.

अपनी ही कंपनी से इस्तीफा अपनी ही कंपनी से इस्तीफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • वायरल ऑडियो क्लिप से शुरू हुई मुसीबतें
  • मुकदमा हारने के बाद ग्रोवर का इस्तीफा

BharatPe Saga: रियलिटी शो Shark Tank India से चर्चा बटोरने वाले अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का विवादों से नाता ही नहीं छूट रहा है. पिछले कुछ महीनों से जारी विवाद ने अंतत: उनकी बलि ले ली और उन्हें अपनी ही कंपनी को छोड़कर बाहर निकलना पड़ गया. लंबी खींचतान के बाद ग्रोवर ने अंतत: सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया.

इस मुकदमे में हार के बाद इस्तीफा

Advertisement

ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिटरेशन सेंटर (SIAC) में अपनी ही कंपनी भारतपे के खिलाफ एक मामले में हार का सामना करना पड़ा है. भारतपे उनके खिलाफ जांच शुरू कर रही है. ग्रोवर ने इसी जांच पर रोक की मांग करते हुए एसआईएसी में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एसआईएसी का फैसला आने के बाद ही ग्रोवर ने भारतपे से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कंपनी के बोर्ड को ईमेल के माध्यम से इस्तीफा दिया.

गालियों वाले क्लिप से शुरू हुई परेशानी

ग्रोवर और भारतपे का यह विवाद एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ. इस वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में बताया गया था कि ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी को गालियां दे रहे हैं. इसे पहले तो ग्रोवर ने फेक बताया, लेकिन बाद में उन्होंने Tweet हटा दिया. दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ केस करने वाला है. इसके बाद ग्रोवर को 19 जनवरी को भारतपे से छुट्टी पर जाना पड़ गया था. तब उन्होंने कहा था कि वह मार्च तक की छुट्टी पर जा रहे हैं और 01 अप्रैल या इससे पहले वापस आ जाएंगे.

Advertisement

इस्तीफे में ग्रोवर ने 'कुछ लोगों' को बताया वजह

इस्तीफा देते हुए ग्रोवर ने लिखा कि उन्हें भारतपे छोड़ने का दुख है लेकिन सबसे शानदार फिनटेक कंपनियों में से एक बनाने का गौरव भी है. वह लिखते हैं, 'मैं आज यह इस्तीफा भारी मन से लिख रहा हूं क्योंकि मुझे उस कंपनी को छोड़ना पड़ रहा है, जिसे मैंने बनाया है. हालांकि मुझे इस बात का गौरव है कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में लीडर है. दुर्भाग्यपूर्ण कारणों से साल 2022 की शुरुआत से ही मेरे और मेरे परिवार के ऊपर कुछ लोग आधारहीन हमले कर रहे हैं.ये लोग न सिर्फ मेरी इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि इससे कंपनी को भी नुकसान हो रहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement