Advertisement

जेब में हैं 14000 रुपये... तो शार्क टैंक जज नमिता थापर की कंपनी में बनें पार्टनर, तीन दिन मौका

EMcure Pharma IPO : शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में नजर आ चुकीं नमिता थापर की इस फार्मा कंपनी में निवेशक 5 जुलाई तक बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ने 582 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा में 5 जुलाई तक कर सकते हैं निवेश नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा में 5 जुलाई तक कर सकते हैं निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) टीवी शो में जज बनकर सुर्खियों में रहने वालीं नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी का IPO आज ओपन हो रहा है. हम बात कर रहे हैं एमक्योर फार्मा कंपनी (Emcure Pharma) की, इसमें तीन दिन तक पैसे लगाए जा सकेंगे. इस आईपीओ का इश्यू साइज 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा है और अगर आपकी जेब में 14000 रुपये हैं, तो फिर इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

1952 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
मशहूर बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में नजर आ चुकीं बिजनेसवूमेन नमिता थापर 
का आईपीओ (Namita Thapar IPO) आज 3 जुलाई 2024 को ओपन हो रहा है. इसमें 5 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकते हैं, एमक्‍योर फार्मा (Emcure Pharma) का IPO 1,952.03 करोड़ रुपये है. इसके जरिए कंपनी 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और प्रमोटर्स द्वारा 1,14,28,839 इक्विटी शेयरों की पेशकश (OFS) के जरिए की जा रही है. 5 जुलाई को बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा और शेयर बाजार (Stock Market) में इसके शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई को हो सकती है. 

IPO खुलने से पहले ही जुटाई इतनी रकम
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इस आईपीओ को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था और इन Anchor Investors के जरिए कंपनी ने 582 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एमक्‍योर फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कुल मिलाकर कंपनी इस आईपीओ के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19,365,346 शेयरों की सेल करेगी. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी. कंपनी के कर्मचारियों को निवेश पर 90 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त छूट (Discount) मिल रही है. 

Advertisement

ऐसे बन सकते हैं मुनाफे में हिस्सेदार
अब बात कर लेते हैं Namita Thapar की कंपनी में पार्टनर बनने के बारे में, तो बता दें कि Emcure Pharama IPO के तहत 14 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया गया है. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14 शेयरों की बोली लगानी होगी और प्रति शेयर के हिसाब से इसके लिए उन्हें 14,112 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा. यानी इतनी रकम लगाने के बाद अगर आपको IPO मिलता है, तो फिर कंपनी को आगे होने वाले फायदे में आपकी भी हिस्सेदारी होगी. कंपनी के इश्यू के तहक निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, यानी 196 शेयर खरीदने होंगे और इसके लिए 1,97,568 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं sNII को कम से कम 15 लॉट यानी ₹211,680 निवेश करना होगा. जबकि bNII को 71 लॉट के लिए ₹1,001,952 निवेश करना होगा.

कंपनी क्‍या करती है?
1981 में स्थापित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स एक भारतीय दवा कंपनी है, जो कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में दवा प्रोडक्‍ट्स के एक विस्तृत श्रृंखला का विकास, निर्माण और वैश्विक स्तर पर कारोबार करती है. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की भारत में 13 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज हैं. एमक्योर फार्मा ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6,715.24 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ 527.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,031.72 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 561.85 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement