
रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला एपिसोड समाप्त हो चुका है. इस शो से मीमर्स को खूब सारा कच्चा माल तो मिला ही, कई युवाओं के आइडियाज को Sharks यानी शो के जजों से फंड भी मिले. इस फंड से युवाओं को अपने आइडियाज धरातल पर बेहतर तरीके से उतारने और मार्केट में सफल बनाने में मदद मिलेगी.
शार्क टैंक इंडिया शो के इस जज ने इंस्टा पर दिया डेटा
शो के एक जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने कितना इन्वेस्टमेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिलचस्प आंकड़े भी शेयर किए. उन्होंने कहा कि शो के दौरान कुल 198 आइडियाज आए, जिनमें 67 फंड जुटा पाने में कामयाब हुए. मजेदार है कि फंड पाने में कामयाब हुई नई स्टार्टअप कंपनियों में से 67 फीसदी ऐसी रहीं, जिनके को-फाउंडर की उम्र 25 साल से कम है.
ऐसी कंपनियों को मिली फंडिंग
शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने बताया कि इनमें से 59 कंपनियों के फाउंडर्स के पास आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) जैसे संस्थानों की डिग्री नहीं है. शो में फंड जुटाने वाली कंपनियों में से 40 को तो इससे पहले फंडिंग मिली ही नहीं थी. 29 कंपनियां ऐसी रहीं, जिनमें कम-से-कम एक महिला को-फाउंडर रही. कामयाबी पाने वाली 20 स्टार्टअप कंपनियां छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों की हैं.
अनुपम मित्तल ने लगाए 5.4 करोड़
मित्तल ने बताया कि उन्होंने निजी तौर पर 24 कंपनियों में 5.4 करोड़ रुपये निवेश करने का कमिटमेंट किया. उन्होंने कहा कि इनमें से 70 फीसदी के लीडर युवा हैं, जबकि 50 फीसदी को महिलाएं लीड कर रही हैं. मित्तल लिखते हैं कि समय का चक्र बदल रहा है और इस बदलाव में भारत सबसे आगे है. पिछले साल प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा रहा था. उन्हें उम्मीद है कि 2022 में पिछले साल से ज्यादा कैपिटल फ्लो देखने को मिलेगा.
नमिता थापर ने की 10 करोड़ की फंडिंग
शो की एक अन्य शार्क नमिता थापर (Namita Thapar) ने बताया कि उन्होंने कुल 10 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए. इनमें से 7 करोड़ रुपये शो के दौरान और 3 करोड़ रुपये बाद में इन्वेस्ट किए गए. उन्होंने कहा कि ये इन्वेस्टमेंट 25 कंपनियों में किए गए. शो के अन्य जजों में भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover), boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), शूगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh), Mama Earth की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) और लेंसकार्ट फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) शामिल रहे.