Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने इस स्टार्टअप में लगाए पैसे, शार्क टैंक से मिली शोहरत, जानें क्या बनाती है कंपनी

WickedGud रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में आने से देशभर में पॉपुलर हुआ था. अब शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं. बीते साल में कंपनी ने जोरदार ग्रोथ हासिल किया है.

शिल्पा शेट्टी ने इस स्टार्ट-अप में किया निवेश. शिल्पा शेट्टी ने इस स्टार्ट-अप में किया निवेश.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक स्टार्ट-अप में निवेश करने का ऐलान किया है. डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) सेगमेंट में कारोबार करने वाले इस स्टार्ट-अप का नाम WickedGud है. ये स्टार्टअप हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स तैयार करता है. इस स्टार्ट अप में शिल्पा शेट्टी ने 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है. WickedGud ने हेल्थ फूड सेक्टर में अपनी शानदार जगह बनाई है. इस स्टार्टअप में पहले से ही टाइटन कैपिटल, मुंबई एंजेल्स, एनबी वेंचर्स, डोलकिया वेंचर्स, वेंचर कैटेलिस्ट और बोट निवेश कर चुके हैं.

Advertisement

इन निवेशकों से जुटाए हैं इतने पैसे

WickedGud ने टाइटन कैपिटल, मुंबई एंजल्स, एनबी वेंचर्स, ढोलकिया वेंचर्स, वेंचर कैटेलिस्ट और boAt के को फाउंडर अमन गुप्ता जैसे अन्य निवेशकों से अपने प्री-सीड और सीड राउंड में $1.34 मिलियन ( 11.03 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं.

शार्क टैंक इंडिया से हुआ पॉपुलर

WickedGud रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में आने से देशभर में पॉपुलर हुआ. इस शो के सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में WickedGud को एक्सपोजर मिला था. इसके बाद WickedGud ने अपने कारोबार को यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस और नेपाल जैसे इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार किया है. इस स्टार्टअफ की शुरुआत भुमन दानीस, मोनिश देबनाथ और सोमाल्या बिस्वास ने मिलकर साल 2021 में की थी. पिछले एक साल में इस स्टार्टअप ने अपने ब्रॉन्ड के जरिए 300 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है.

Advertisement

क्या बेचती है कंपनी?

WickedGud के प्रोडक्ट बास्केट में हेल्दी पास्ता और नूडल्स शामिल हैं. कंपनी दावा करती है कि ये 100 फीसदी मैदा, ऑयल और एमएसजी फ्री हैं. WickedGud फाउंडर और सीइओ भूमन दानीस ने एक बयान में कहा कि हम शिल्पा शेट्टी का WickedGud फैमिली में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. फूड और फिटनेस के लिए उनका प्यार हमारे ब्रांड वैल्यू और मिशन के साथ मेल खाता है. हमें विश्वास है कि उनका प्रभाव हमें व्यापक कस्टमर्स तक पहुंचने में मदद करेगा.

शिल्‍पा शेट्टी ने कही ये बात

शिल्‍पा शेट्टी ने एक बयान में कहा कि हम हमेशा पौष्टिक भोजन की तलाश में रहते हैं. WickedGud के प्रोडक्ट्स से मैं काफी प्रभावित हूं. मेरे बच्‍चे भी इन्‍हें पसंद करते हैं. इसी बात ने मुझे इसमें निवेश करने को प्रेरित किया है. WickedGud अपने प्रोडक्टस ऑनलाइन बेचती है.

शिल्पा शेट्टी ने कहा कि किसी भी प्रोडक्ट को बड़ों का पसंद करना अलग बात है. लेकिन जो बच्चों को पसंद आए, तो वो अलग बात होती है. मैंने wickedgud के स्पेगेटी को टेस्ट किया है और मुझे इसका स्वाद काफी पसंद आया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement