Advertisement

Gold-Silver Price Today: आज सोने के दामों में कमी, चांदी हुई महंगी, जानें गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 28 फरवरी की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 77911 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 03 मार्च की सुबह गिरावट के साथ 77878 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

Gold-Silver Price update Gold-Silver Price update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 03 मार्च को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 93 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 85020 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 93653 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 28 फरवरी की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 77911 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 03 मार्च की सुबह गिरावट के साथ 77878 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     85056 85020 36 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      84715 84680 35 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      77911 77878 33 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      63792 63765 27 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      49758 49737 21 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      93480 93653 173 रुपये किलो महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement