Advertisement

Multibagger Stock: 50000 का निवेश बन गया 18 लाख रुपये, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये मल्टीबैगर शेयर?

Multibagger Stock : शेयर बाजार (Stock Market) में एक स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसने एक साल के दौरान निवेशकों (Investors) को करीब 1400 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल के दौरान तगड़ी कमाई कराई है.

निवेशकों को इस कंपनी के शेयर ने कर दिया मालामाल निवेशकों को इस कंपनी के शेयर ने कर दिया मालामाल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार (Share Market) में गजब का उछाल देखने को मिला है. पिछले एक साल में Sensex 7.33 फीसदी चढ़कर 66 हजार के पार जा चुका है, जबकि Nifty ने एक साल में 8.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है और 20 हजार के करीब पहुंच गया है. इसी बीच, छोटी से बड़ी कंपनियों तक के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. कुछ छोटी कंपनियों ने तो निवेशकों को कम समय में ही मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने का काम किया है. आज एक ऐसे ही शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने 50 हजार रुपये लगाने वालों को एक साल में 7.5 लाख रुपये दिए. 

Advertisement

जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Balaji Industries Ltd) के शेयर ने एक साल के दौरान 40.85 रुपये प्रति शेयर उछलकर 605 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 हफ्ते का हाई लेवल 641.90 रुपये है, जबकि निचला स्‍तर 39.05 रुपये प्रति शेयर है. पिछले पांच दिन के दौरान 2.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक महीने के दौरान इसने 4.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने के दौरान इसने निवेशकों को 589.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक बालाजी के स्‍टॉक (Balaji Share) ने निवेशकों को 970.80 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

एक साल में निवेशक मालामाल 
जय बालाजी इंडस्‍ट्री लिमिटेड के शेयर ने एक साल के दौरान करीब 1400 का रिटर्न पेश किया है. हालांकि पांच साल में इस स्‍टॉक ने 3,458.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्‍टॉक ने एक साल पहले 50 हजार रुपये की रकम निवेश की होती तो उसे आज के समय में 7.5 लाख रुपये मिल जाते. वहीं किसी ने पांच साल पहले इस स्‍टॉक में 50 हजार रुपये का निवेश किया होता तो वह आज के समय में करीब 18 लाख रुपये मिल जाते. हालांकि गुरुवार को ये स्‍टॉक 0.79 फीसदी के गिरावट के साथ 605 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी 
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से भारत में लौह और इस्पात उत्पादों का निर्माण और मार्केटिंग करती है. कंपनी स्पंज आयरन, पिग आयरन, डीआरआई, डक्टाइल आयरन पाइप, फेरो क्रोम, टीएमटी बार, कोक, स्टील रॉड, सिंटर, सजावटी स्टील ग्रिल, पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट और हल्के स्टील बिलेट्स बनाती और बेचती है. 

कब हुई थी कंपनी की स्‍थापना 
यह बालाजी शक्ति ब्रांड के तहत अपने टीएमटी बार पेश करती है. जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1999 में हुई थी और इसका मुख्‍यालय कोलकाता में है. कंपनी अपने प्रोडक्‍ट का निर्यात भी करती है. कंपनी का मार्केट कैप 96.57 अरब रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement