Advertisement

कमाल है ये IPO... सिर्फ ₹34 का प्राइस बैंड, लिस्टिंग पर 2.5 गुना हो सकता है पैसा

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को होगा. यह आईपीओ NSE पर शुक्रवार, 28 जून 2024 को लिस्‍ट होगा. इसके जीएमपी की बात करें तो यह 147 फीसदी का मुनाफा दिखा रहा है.

Medicamen Organics IPO Medicamen Organics IPO
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

शेयर बाजार में आए दिन कोई न कोई कंपनी अपना IPO लेकर आती रहती है. इसी तरह एक और कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है, जिसकी प्राइस बैंड 50 रुपये से भी कम है. लेकिन यह आईपीओ ग्रे मार्केट में दमदार कमाई का संकेत दे रहा है. यह एक SME कंपनी Medicamen Organics का आईपीओ है, जो 21 जून को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला है और 25 जून 2024 को बंद होगा. 

Advertisement

Medicamen Organics IPO का कुल इश्‍यू 10.54 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत फ्रेश इश्‍यू 31 लाख शेयरों का होगा.  मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को होगा. यह आईपीओ NSE पर शुक्रवार, 28 जून 2024 को लिस्‍ट होगा. 

कितना है प्राइस बैंड 
Medicamen Organics IPO का प्राइस बैंड  ₹32 से ₹34 प्रति शेयर है. इसका मिनिमम लॉट साइज 4000 शेयरों का है, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स कम से कम ₹136,000 का निवेश कर सकते हैं. HNI इसमें कम से कम दो लॉट खरीद सकते हैं, जिसके तहत 8000 शेयर   ₹272,000 में खरीद सकते हैं. अगर इन्‍हें शेयर अलॉट होता है तो इन्‍हें बंपर मुनाफा होगा. 

कितना होगा मुनाफा? 
Medicamen Organics का आईपीओ ग्रे मार्केट में दमदार कमाई का संकेत दे रहा है. इसके प्रति शेयर पर ₹50 की जीएमपी है. ऐसे में अगर कोई इसका एक लॉट खरीदता है और उसे अलॉट होता है तो हर शेयर पर 50 रुपये का मुनाफा होगा यानी हर शेयर पर 147 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. ग्रे मार्केट के अनुमान से शेयर के लिस्टिंग का आंकलन करें तो इसके शेयर 28 जून को ₹84 पर लिस्‍ट हो सकते हैं.  

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी? 
मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी और यह सरकार और निजी संस्थाओं के लिए थर्ड पार्टी के निर्माता के रूप में टैबलेट, कैप्सूल, मौखिक तरल पदार्थ, मलहम, जैल, सिरप, सस्पेंशन और सूखे पाउडर के रूप में जेनेरिक खुराक समेत फार्मास्युटिकल खुराक विकसित, निर्माण और वितरित करती है. कंपनी के प्रोडक्‍टस  में 84 आइटम शामिल हैं. 

(नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement