Advertisement

फ्लाइट में स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता की कहासुनी, पूछा- रसोई गैस इतनी महंगी क्यों?

यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस महंगी होने पर स्मृति ईरानी ने विपक्ष में रहते हुए हल्ला बोल दिया था, अब कांग्रेसी नेता स्मृति ईरानी से बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

फ्लाइट में स्मृति ईरानी से महंगाई को लेकर सवाल फ्लाइट में स्मृति ईरानी से महंगाई को लेकर सवाल
aajtak.in
  • ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • फ्लाइट में स्मृति ईरानी से महंगाई को लेकर सवाल
  • कांग्रेस नेता नेटा डिसूजा ने फ्लाइट में पूछा सवाल

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta Dsouza) ने महंगाई को लेकर फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से सवाल पूछने लगीं. 

दरअसल वाकया दिल्‍ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान का है. जब फ्लाइट में नेटा डिसूजा का केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी से सामना हुआ तो उन्होंने रसोई गैस की महंगाई को लेकर सवाल पूछ दिया, और इस वीडियो क्लिप को डिसूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया है. 

Advertisement

बता दें, यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस महंगी होने पर स्मृति ईरानी ने हल्ला बोल दिया था, अब कांग्रेसी नेता स्मृति ईरानी से बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं.


करीब 1 मिनट 11 सेकंड का यह वीडियो है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta Dsouza) के सवालों का स्‍मृति ईरानी ने सीधा कोई जवाब नहीं दिया. स्मृति ने नेटा डिसूजा से कहा कि आप पहले लोगों को उतरने के लिए रास्ता दे दीजिए. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. जिसपर नेटा डिसूजा कहती हैं कि ये लोगों का ही सवाल है. 

फ्लाइट में महंगाई पर बहस
इन दोनों के बीच बातचीत के दौरान एक महिला यात्री केंद्रीय मंत्री को ‘हैप्पी बिहू’ विश करती हैं, जिसका वो भी जवाब देती हैं. जिसपर डिसूजा कहती हैं कि ‘हैप्पी बिहू बिना गैस, बिना स्टोव के’. फिर स्मृति कहती हैं कि 'आप झूठ न बोलें, आप गलत कह रही हैं..' 

Advertisement

वहीं स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता पर आरोप लगा रही हैं कि वो उनकी मर्जी के बिना वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. इसके जवाब में नेटा डिसूजा कहती हैं कि आप अहम पद पर हैं और लोग आपसे जवाब चाहते हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी कहती हैं कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गईं. दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें, पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement