Advertisement

Gold के रेट में भारी उछाल, चांदी भी 73 हजार के पार, जानें आज क्या है सोना-चांदी की कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 13 जुलाई , 2023 की सुबह भी सोना और चांदी महंगा हुआ है. ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59091 रुपये पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कल की तुलना में कितना महंगा हुआ गोल्ड.

Gold-Silver Rates Update Gold-Silver Rates Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 13 जुलाई, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59329 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73296 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58786 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज यानी गुरुवार सुबह 59329 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है.  

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59091 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  आज 54345 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44497 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 34708 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73296 रुपये की हो गई है.

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     58786 59329 543 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      58551 59091 540 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      53848 54345 497 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      44090 44497 407 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      34390 34708 318 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      70777 73296 2,519 रुपये महंगी 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement