Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 88101 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 88256 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

Gold prices Gold prices
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 मार्च, 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 88 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 99 हजार रुपये प्रति किलो है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 88256 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 99929 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 88101 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 88256 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

Advertisement

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 87903 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 80843 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 66192 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 51630 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     88101 88256 155 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      87748 87903 155 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      80701 80843 142 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      66076 66192 116 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      51539 51630 91 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      99767 99929 162
 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement