Advertisement

Gold Price Today: सोना-चांदी के रेट में गिरावट, जानें सोमवार को कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार (4 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75964 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार), 07 अक्टूबर, 2024 को गिरावट के साथ 75586 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold-Silver Rate Today Gold-Silver Rate Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (07 अक्टूबर, 2024) सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 75586 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 91684 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75964  रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) 07 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75586 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव   

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     75964 75586 378 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      75660 75283 377 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      69583 69237 346 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56973 56690 283 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      44439 44218 221 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      92200 91684 516 रुपये सस्ती


सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹69237 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹75586 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 91684 रुपये है. 

Advertisement

चांदी के भाव में गिरावट

 

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement