Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, आज 1039 रु सस्ता हुआ गोल्ड, जानें रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 85998 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 17 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 84959 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold Rate today Gold Rate today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (17 फरवरी, 2025) सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 84 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी 95 हजार रुपये किलो के पार चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 84959 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 95023 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 85998 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 17 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 84959 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84619 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 77822 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 63719 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 49701 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     85998 84959 1039 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      85654 84619 1035 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      78774 77822 952 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      64499 63719 780 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      50309 49701 608 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      97953 95023 2930 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement