Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 86733 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 20 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 86541 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold-Silver Price Gold-Silver Price
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (20 फरवरी, 2025) सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी 97 हजार रुपये किलो के पार चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 86541 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 97181 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 86733 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 20 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 86541 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 86194 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 79272 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 64906 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 50627 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     86733 86541 192 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      86386 86194 192 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      79447 79272 175 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      65050 64906 144 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      50739 50627 112 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      97566 97181 385 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement