Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में मामूली इजाफा, चांदी हुई सस्ती, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72664 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 72713 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 18,20,22,24 कैरेट गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है. 

Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 15 जुलाई को सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है. जबकि चांदी की कीमत में कमी आई है. हालांकि, 24 कैरेट सोने की कीमत अभी भी 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 72713 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 91465 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72664 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 72713 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 18,20,22,24 कैरेट गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है. 

Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     72664 72713 49 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      72373 72422 49 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      66560 66605 45 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      54498 54535 37 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42508 42537 29 रुपये मंहगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      91827 91465 362 रुपये किलो सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.



बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement