Advertisement

Sonali Phogat Networth: सोनाली फोगाट के पास था 50 तोला सोना... जमीन, बैंक बैलेंस समेत कुल इतनी संपत्ति

सोनाली फोगाट की मौत की खबर के आने के बाद विवादों का सिलसिला चल रहा है. पहले बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. हालांकि फोगाट के परिवार वाले शुरू से संदेह जताते रहे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से धीरे-धीरे मामला खुलने लगा. फोगाट के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले.

पिछले सप्ताह हुई विवादित मौत पिछले सप्ताह हुई विवादित मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं सोशल मीडिया की सनसनी सोनाली फोगाट की बीते सप्ताह विवादास्पद मौत हो गई. टिकटॉक समेत अन्य सोशल मीडिया पर काफी मशहूर रहीं फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह म्यूजिक वीडियोज और सिनेमा में भी काम करती थी. उन्होंने पति की मौत होने के बाद खुद को सेल्फ मेड महिला बनाया और करियर व कमाई के लिहाज से काफी सफल भी रहीं. उनकी संदेहास्पद मौत के बाद ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उनकी संपत्ति को हथियाने के लिए उनकी हत्या तो नहीं कर दी गई. बहरहाल मौत या हत्या और उसके कारणों का पता पुलिस देर-सवेर लगा ही लेगी. आइए जानते हैं कि दिवंगत भाजपा नेत्री के पास कुल कितनी संपत्ति थी.

Advertisement

2019 में लड़ी थी विधानसभा चुनाव

फोगाट को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 में हरियाणा विधानसभा के दौरान टिकट देकर मैदान में उतारा था. सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव हार गई थीं. आदमपुर सीट से चुनाव लड़ते समय उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा पेश किया था, उस पर यकीन करें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति थी. उनकी संपत्ति में जमीनें, कैश, बैंक में जमा रकम और लाखों के गहने शामिल थे. साल 2019 चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने खुद की 25.61 लाख रुपये की चल और 2.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई थी.

इतना था कैश और बैंक डिपॉजिट

माइनेता वेबसाइट पर उपलब्ध साल 2019 के हलफनामे के अनुसार, सोनाली महज 10वीं पास थीं. उन्होंने 1995 में हरियाणा से 10वीं पास किया था. हलफनामे के अनुसार, फोगाट के पास 12 लाख रुपये कैश थे. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ICICI बैंक के तीन अलग-अलग खातों में 5,11,640 रुपये जमा थे. उनके पास 50 तोला सोना समेत 19 लाख 25 हजार रुपये के गहने थे. हलफनामे में सोनाली फोगाट ने बताया था कि उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि उनके ऊपर किसी बैंक का या अन्य किसी प्रकार का लोन भी नहीं है.

Advertisement

इन स्रोतों से होती थी सोनाली की कमाई

सोनाली फोगाट की अन्य संपत्तियों की बात करें तो उनके पास 6.25 एकड़ जमीन का एक टुकड़ा था, जिसकी कीमत 2019 में 2.15 करोड़ रुपये थी. उन्होंने बताया था कि उनकी कमाई के स्रोतों में एक्टिंग, खेती आदि प्रमुख थे. जानकारी के मुताबिक, सोनाली फोगाट एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं. वहीं बिगबॉस में प्रति एपिसोड उन्हें 80 हजार रुपये मिल रहे थे.

हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत की खबर के आने के बाद विवादों का सिलसिला चल रहा है. पहले बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि फोगाट के परिवार वाले शुरू से संदेह जताते रहे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से धीरे-धीरे मामला खुलने लगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले. बाद में गोवा स्थित क्लब की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो चीजें और साफ हुईं. फिलहाल गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि सुधीर और सुखविंदर ने मिलकर सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया, जो उनकी असमय मौत का कारण बना.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement